रीवा-ग्वालियर संभाग स्वेच्छा से शत प्रतिशत बंद, जानिए क्या है आपके शहर का हाल...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 06:00 GMT

भोपाल। भारत बंद की पहली खबर रीवा एवं ग्वालियर-चंबल संभाग से आ रही है। यहां के 8 जिलों में 100 प्रतिशत बंद की सूचनाएं आ रहीं हैं। बाजार, स्कूल, पेट्रोल पंप सबकुछ बंद है। सरकारी अस्पतालों के पास केवल दवा की कुछ दुकानें खोली गईं हैं, वो भी प्रदर्शनकारियों के आग्रह पर। बड़ी बात यह है कि लोगों ने ना केवल स्वैच्छिक बंद किया है बल्कि तख्तियों पर इस तरह का संदेश लिखकर दुकानों के बाहर टांग दिया है।

रीवा: स्कूल, प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा 

सवर्णों के क्षेत्र रीवा संभाग से शत प्रतिशत भारत बंद की खबर आ रही है, यहाँ चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है. रीवा कलेक्टर ने सवर्णों के भारत बंद को देखते हुए 4 सितम्बर को ही धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया था.  सभी प्राइवेट स्कूलें बंद हैं, रीवा का सबसे बड़ा मार्केट शिल्पी प्लाजा पूरी तरह बंद है. सवर्णों के समर्थन में रीवा के साथ ही विंध्य के अन्य जिले सतना, सीधी, सिंगरौली में भी बंद का असर दिख रहा है. 

सतना में एससी-एसटी एक्ट का विरोध  सतना जिले में भी एससी-एसटी एक्ट का विरोध जारी है. दुकानें एवं स्कूलें बंद हैं, यहाँ भी शांति तौर पर सवर्ण विरोध जता रहें हैं. किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस बल की टीमें तैनात हैं. 

ग्वालियर: इतनी पुलिस लगी है कि कोई घर से ही नहीं निकला ग्वालियर में अप्रैल में हुए बंद से सबक लेते हुए प्रशासन ने 11 सितंबर तक सबके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए थे। धरना-प्रदर्शन रैली पर रोक है। पुलिस जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग कर रही है। PHQ के निर्देश के बाद हर जिले में फिक्स पॉइंट लगाए गए हैं। यहां पूरे संभाग में स्कूल, बाजार और पेट्रोल पंप बंद हैं। पूरे ग्वालियर शहर में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम हैं। शहर में 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ज़िला पुलिस बल, STF, SAF और QRT टीमें तैनात की गयी हैं।

भिंड में दुकानों के बाहर पर्चे भिंड में बाज़ार पूरी तरह से बंद हैं। लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर पर्चे लगाए हैं कि मैं सामान्य वर्ग का हूं अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छा से बंद रखूंगा। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस की गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। एसपी और एसएसपी पूरे ज़िले पर नज़र बनाए हुए हैं।

शिवपुरी में मौसम भी बंद के समर्थन में शिवपुरी में एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद को लेकर बाज़ार पूरी तरह बंद हैं। मुरैना में भी बंद को भारी समर्थन मिल रहा है। यहां मौसम बेहद ख़राब है। सुबह से बारिश हो रही है। भारत बंद के कारण सुबह खुलने बाली चाय नाश्ते की दुकानें आज नहीं खुलीं। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी हैं।

दतिया में बिना अपील के बाजार बंद एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में दतिया भी पूरी तरह बंद है। हालांकि यहां बाज़ार बंद करवाने के लिए कोई संगठन सामने नहीं आया है। जगह जगह पुलिस बल तैनात है। निजी स्कूलों ने स्वेच्छा से छुट्टी रखी है। यहां किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस ने कमर कस ली है।

श्योपुर में चायवाले भी बंद के समर्थन में श्योपुर में एससीएसटी एक्ट के विरोध में बंद को लेकर पुलिस चौकन्नी है। रोजाना सुबह 6 बजे खुलने वाली चाय-नाश्ते की दुकानें भी है स्वेच्छा से बंद हैं। यहां भी सपाक्स की रैली है। अशोकनगर में -एस टी एक्ट में संशोधन के विरोध में बाजार बंद हैं। यहां निजी स्कूल,सरकारी स्कूल,प्रतिष्ठान सभी पूरी तरह बंद हैं।

गुना में जिला प्रशासन लगातार धारा 144 लागू होने की घोषणा कर रहा है। यहां सुरक्षा में पुलिस, वन विभाग, नगर रक्षा समिति, होमगार्ड्स सैनिक लगाए गए हैं।

Similar News