बॉलीवुड में विंध्य की पहचान बनाने वाले महेश का निधन, कई फिल्मों में कर चुकें हैं अभिनय
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
सतना/मैहर । अपने अभिनय के बल पर बॉलीवुड में विंध्य की पहचान बनाने वाले अभिनेता महेश राज का निधन हो गया है। मैहर के महेश राज ने कई फिल्मों में विभिन्न तरह के रोल किए, इनमें ज्यादातर किरदार उन्होंने पुलिस ऑफिसर के निभाए। कई कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया था, जिनमें अमिताभ बच्चन प्रमुख है।
उनका निधन उस वक्त हुआ जब वो जबलपुर से हैदराबाद जा रहे थे। महेश राज शारदा देवी धाम के प्रधान पुजारी स्वामी देवी प्रसाद पांडे के छोटे भाई थे उनसे जुड़े कई कलाकारों की मैहर पहुंचने की संभावना है। महेश राज के निधन की खबर मिलते ही मैहर में शोक की लहर दौड़ गई।