पाइप लाइन बिछाने काम कर रहे मजदूर की गड्ढे में दबकर मौत : SINGRAULI NEWS

पाइप लाइन बिछाने काम कर रहे मजदूर की गड्ढे में दबकर मौत : SINGRAULI NEWS केके स्पन कंपनी की लापरवाही के कारण एक मजदूर की;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

सिंगरौली (SINGRAULI NEWS) । केके स्पन कंपनी की लापरवाही के कारण एक मजदूर की गड्ढे में दबने मौत हो गई। बताया गया है कि अमृत जल योजना के तहत केके स्पन कंपनी लोगों को घर-घर मीठा पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाने का काम कर रही है।

जिसमें काम रहे मजदूरों मे एक मजदूर 15 फिट गहरे गड्ढे में उतरकर पाइप लाइन जोड़ रहा था तभी मिट्टी धसकने से मजदूर दब गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ गई।

भिखारी की असलियत जान दंग रह गए पुलिस अफसर,निकला पूर्व डीएसपी : MP NEWS

जानकारी होने पर सिंगरौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मिट्टी को हटवाकर मजदूर को गड्ढे से बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। इस मामले में मजदूर के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

मध्यप्रदेश में फिर नही खुलेगी स्कूलें, आदेश फिर टला, पढ़िए पूरी खबर

ट्रैक्टर से खेतों की बुवाई करते नजर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडियो शेयर कर लिखी यह बात…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News