मध्य प्रदेश के सिंगरौली में महाना नदी में दो सगे भाईयों की जल समाधि, छठी उत्सव की खुशियां बदली मातम में
Singrauli News / सिंगरौली न्यूज़। महाना नदी (Mahana River) में नहाने के दौरान दो सगे भाईयों की जल समाधि हो गई। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli District) जिले के सरई थाना (Sarai Police Station) अंतर्गत लामी गांव (Lami Gaon) की है। मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय अर्जुन बसोर एवं उसका छोटा भाई 11 वर्षीय करन बसोर पुत्र जीतेन्द्र बसोर निवासी खटखरी के रूप की गई है। ;
Singrauli News / सिंगरौली न्यूज़। महाना नदी (Mahana River) में नहाने के दौरान दो सगे भाईयों की जल समाधि हो गई। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli District) जिले के सरई थाना (Sarai Police Station) अंतर्गत लामी गांव (Lami Gaon) की है। मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय अर्जुन बसोर एवं उसका छोटा भाई 11 वर्षीय करन बसोर पुत्र जीतेन्द्र बसोर निवासी खटखरी के रूप की गई है।
ननिहाल गये थें दोनो बच्चे
पुलिस मुताबिक पानी में डूबे दोनों भाई लामी गांव स्थित अपने ननिहाल गये हुए थें। जहां छठी उत्सव का कार्यक्रम था। दोनो बच्चो की नदी में डूबने से मौत हो जाने पर उत्सव कार्यक्रम की खुशियां चीख पुकार में मच गई।
नहाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि छठी उत्सव के बाद घर के सदस्य गांव से बहने वाली महाना नदी में नहाने गये हुए थें। सभी जल क्रीड़ा में मस्त थें, इसी बीच दोनों बच्चे पानी के बहाव में आ गये। उन्हे पकड़ने की लोगो ने कोशिश की लेकिन तब तक वे पानी में डूब गये। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम करके शव का पीएम करवाई है।