विंध्य: प्रेमी युगल खुलेआम बना रहे थे संबंध, गांव वालो ने पकड़ कर किया...

विंध्य: प्रेमी युगल खुलेआम बना रहे थे संबंध, गांव वालो ने पकड़ कर किया...सिंगरौली । कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है मिली जानकरी के;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

विंध्य: प्रेमी युगल खुलेआम बना रहे थे संबंध, गांव वालो ने पकड़ कर किया...

सिंगरौली । कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है मिली जानकरी के मुताबिक वायरल वीडियो में गाँव वालों ने नाबालिग लड़का -लड़की को पेड़ से बांधकर कई घंटो तक रखा दिख रहा था. मिली जानकरी के मुताबिक लड़का-लड़की प्रेमी युगल थे। 

केंद्र सरकार का मध्यप्रदेश के किसानो को बड़ी सौगात, पढ़िए

 सिंगरौली जिले के सितुल गांव में नाबालिग लड़के व लड़की को कई घंटो तक पेड़ से बांधकर रखने का मामला मीडिया में सामने आया था इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. 

रीवा जिले की 493 सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी, जानिए वजह

मामले की जांच में पता चला की गांव के लोगों ने नाबालिक लड़के व लड़की को गांव वालों ने एक नदी के किनारे आपत्तिजनक हालत देख लिया था जिसके बाद उन्हें उन दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने एक पेड़ मे बांध कर कई घंटो तक रखा था उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.
पुलिस दोनों नाबालिक लड़के व लड़की को थाने मे ले गए बाद मे दोनों के परिजनों की आपसी सहमति से उन्हें छोड़ दिया गया. पेड़ मे बांधने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया मे भी वायरल हो रहा है.

शहडोल के पुलिस लाइन में पेंड़ पर लटकता मिला एसएफ जवान का शव

रीवा नहीं लड़कियों के लिए महफूज, युवती का हाथ पकड़कर लड़को ने की छेड़छाड़ फिर विरोध किया तो…

रीवा: संजय गाँधी अस्पताल की लापरवाही बर्दास्त से बाहर, पिता को पता ही नहीं चला कि जवान बेटा मर गया, शव तक कर दी गायब…

[signoff]

Similar News