शादी के दो दिन बाद ससुराल से गहने-जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गई दुल्हन

Chhatarpur News in Hindi छतरपुर. शादी के दो दिनों बाद ही एक नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल से गहने-जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गई. यह घटना;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

Chhatarpur News in Hindi छतरपुर. शादी के दो दिनों बाद ही एक नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल से गहने-जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गई. शादी के बाद दुल्हन के भागने की यह घटना छतरपुर जिले से 90 किमी दूर ग्राम हलावनी में हुई है.

8 फ़रवरी को सिंगरौली में हुआ था विवाह

मामले के सम्बन्ध में बताया गया है कि चिंतामन अहिरवार पिता प्यारेलाल अहिरवार का विवाह 8 फ़रवरी को अबार माता मंदिर में सिंगरौली जिला के ग्राम भूसाबूढ़ा निवासी अंजली पुत्री राम सागर साकेत के साथ हुआ था. इसके बाद अंजली दो दिनों तक ही ससुराल में रही. इसके बाद वह ससुराल से गहने, जेवरात, नकदी और 3 मोबाइल फोन लेकर भाग गई.

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा! बस-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 13 लोगों की मौत, कई घायल

ससुरालवालों ने बताया कि दो दिनों तक बहू को संभावित जगहों में खोजा गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इस सम्बन्ध में उसके मायके पक्ष से भी बात की गई, लेकिन वहां से भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News