अंधविश्वास और महिला का पाखंड, भगाती हूँ भूत, बताती हूं हर पतियों के अवैध संबंध, पहुंच गई सैकड़ों महिलाएं....: Singrauli News

अंधविश्वास और महिला का पाखंड, भगाती हूँ भूत, बताती हूं हर पतियों के अवैध संबंध, पहुंच गई सैकड़ों महिलाएं....: Singrauli News;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

अंधविश्वास और महिला का पाखंड, भगाती हूँ भूत, बताती हूं हर पतियों के अवैध संबंध, पहुंच गई सैकड़ों महिलाएं….: Singrauli News

सिंगरौली (Singrauli News) । जिले के मोरवा थाना अंर्तगत एक गांव में भारी भीड़ एकत्र हो रही थी। आये दिन लेागों का ताता लगने लगा। सबसे ज्यादा महिलाएं पहुंच रही थी। ऐसे मे पहले तो लोगों को समझ ही नही आ रहा था कि आखिर यह क्या हो रहा है लेकिन बाद पता चाल कि वहां एक महिला कहती है कि हमारे पास आओ मै भूत भगाती हूं तथा अगर किसी महिला को यह जानना हो कि उसके पति का चक्कंर कही और किसी महिला के साथ तो नही चला रहा है वह भी बताती हूं।

जैसे इस बात की जानकारी हुई सैकड़ो की तादात में महिलाएं पहुंचने लगी।
बताया जाता है कि महिलाओ के इस बढते क्रम में क्या सही किसी के पति का चक्कर किसी अन्य महिला के साथ है या नहीं। लेकिन उस महिला के पास जाने के बाद ज्यादातर महिलाओं को यही बता दिया जाता था कि उसके पति का दूसरी औरत के साथ चक्कर चल रहा है। फिर क्या था महिला घर पहुंचती और फिर पति के साथ विवाद शुरू हो जाता था। आये दिन जब लोगों के घरो में बिवाद बढने लगा तब पति की अंाख ख्ुाली ओैर कारण जानने का प्रयास किया । वहीं कई लेागों ने इसकी सूचना मोरवा पुलिस को दी।

दुकान जा रही युवती से Gang Rape, एकांत स्थान में छोड़कर भागे आरोपी…: Rewa Local News

जानकारी के अनुसार पतियों से इस मामले की जानकारी होने के बाद उस भूत भगाने वाली महिला के पास पुलिस पहुंच गई। और माहिला को पकड लाई। बताया गया है कि माहिला ने जब अपने पास पुलिस को देखा वह और भी ज्यादा अजीब हरकत करने लगी। बताते है कि वह अपने से कहने लगी कि वह पागल है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस उक्त माहिला को लाकर पूछताछ कर रही है।

वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह माहिला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की रहने वाली है। वह अपना धंधा चमकाने के लिए ऐसा कर रही है । बताया जाता है कि महिला के इस भूत भगाने के धेधे ने कम समय मे ही जोर पकड लिया था। लोगों केा बताने के नाम पर चढावा ले रही थी। वही पति पत्नी के बीच काफी तकरार हो गया था। ऐसे मे माना जा रहा था कि अगर वह समय पर पुलिस नही पहुंचती तो कई घर टूट जाते।

Rewa : सिरफिरे की करतूत, युवती को घोंप दिया चाकू…

जबरदस्त फार्म में अपराध, पुलिस की गतिविधियां कमजोर, पढ़िए पूरी खबर : Satna News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News