सिंगरौली: ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, 500 करोड़ की योजना तैयार

सिंगरौली: ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, 500 करोड़ की योजना तैयार सिंगरौली स्थानीय जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण;

Update: 2021-02-16 06:30 GMT

सिंगरौली: ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, 500 करोड़ की योजना तैयार

सिंगरौली ( विपिन तिवारी ) . स्थानीय जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण अंचल के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने 500 करोड़ की योजना की रूपरेखा तैयार कर उसे सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे है कि सरकार इसे बहुत जल्द स्वीकृति दे देगी। सरकार की हरी झंडी मिलते ही योजना पर काम शुरू हो जाएगा। इसकी पुष्टि कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने की. 

सीधी: 95 वर्षीय बुजुर्ग सहित 13 और कोरोना पॉजिटिव कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर लौटे अपने घर, अब तक कुल 231 व्यक्तियों ने जीती कोरोना से जंग

उन्होंने बताया कि जल निगम स्तर से पेयजल परियोजना का प्रस्ताव तैयार करा कर कैबिनेट को भेज दिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही ग्रामीण पेयजल परियोजना का कार्य शुरू हो जायेगा। बताया जाता है कि यह परियोजना डीएमएफ से प्रस्तावित की गई है। इससे करीब 300 गांवों में रहने वालों को शुद्ध जल सुलभ हो पाएगा।

जल निगम की ग्रामीण पेयजल योजना

जल निगम ने रिहंद और महान नदी के पानी को फिल्टर कर पेयजल की सप्लाई की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत पाइप लाइन के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों पेयजल की सप्लाई की जाएगी। इस योजना से अब शुद्ध पेयजल से वंचित लोगों को मीठा पानी उपलब्ध होगा।
"ग्रामीण पेयजल परियोजना का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पेयजल परियोजना का कार्य शुरू हो जाएगा।" - राजीव रंजन मीना, कलेक्टर

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, जान बच गई अब जहान बचाना है

मात्र 45 मिनट में पहुंचेंगे भोपाल से दिल्ली, पढ़िए पूरी खबर..

मध्यप्रदेश में कोरोना के 1532 नए मामलें, 20 की मौत, पढ़िए पूरी खबर

सिंगरौली: CSP का वाहन चालक निकला कोरोना पॉजीटिव, 17 नये केस मिलने से हड़कंप

 

Similar News