सिंगरौली : बैठक में नही पहुंचे ननि प्रबंधक, कलेक्टर के आदेश पर कटेगा एक सप्ताह का वेतन

बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना (Collector Rajeev Ranjan Meena) को जानकारी हुई कि नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक बैठक से लापता हैं।

Update: 2021-08-11 13:03 GMT

सिंगरौली (Singrauli News) : बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना (Collector Rajeev Ranjan Meena) को जानकारी हुई कि नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक बैठक से लापता हैं।कलेक्टर ने कठोर लहजे में प्रबंधक एसके द्विवेदी (Manager SK Dwivedi) का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश दिये हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को कलेक्ट्रेट में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में नान प्रबंधक एसके द्विवेदी नहीं पहुंचे थे। उनकी पदस्थापना सिंगरौली जिले में है पर सीधी जिले का भी प्रभार है। दो जिलों के प्रभार में रहने से वह बैठक में नही पहुचे थे।

ऐसे बिगडी बात

समय सीमा की बैठक में धान मिलिंग की जानकारी देने वाला कोई नही था। ऐसे में कलेक्टर ने नाना प्रबंधक के अनुपस्थित होने का कारण जानना चाहा। लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नही था। कलेक्टर ने कहा कि प्रभार में रहने के बाद भी इस अवाश्यक बैठक में उपस्थित होना चाहिएं। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को बैठक में अवाश्यक रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया साथ ही कहा कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ हिस्सा लेने आयें।

समय पर हो प्रकरणों का निराकरण

कलेक्टर ने बैठक के दौरान सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि 6 माह से अधिक समय के लंबित न्यायालयीन प्रकरणां को जल्दी से जल्दी निबटाएं। साथ ही एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देशित किया गया ि कवह कार्रवाई कर अवगत करवाएं।

साथ ही कहा गया कि कोरोना के प्रति गंभीरता बरती जाय। जिन कर्मचारियों ने कोरोना का दूसरा डोज नही लगवाया हैं। उनका वेतन रोक दिया जाय। वही बैक में अटके प्रकरणो का समय पर निराकरण किया जाय।

कलेक्टर का कहना था कि इस समय कालेजो में छात्रों का प्रवेश चल रहा है। ऐसे में जाति निवासी तथा आय प्रमाणपत्र तेजी के साथ बनवाए जायं। जिससे छात्रों को प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News