Singrauli : डंडे से पीट-पीटकर पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, यह था विवाद

Singrauli / सिंगरौली। डंडे से पीट-पीटकर एक पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा दिया। घटना एमपी के सिंगरौली जिला अंतर्गत चितरंगी थाना क्षेत्र के सुकहर गांव की है।;

Update: 2021-06-27 17:11 GMT

Singrauli / सिंगरौली। डंडे से पीट-पीटकर एक पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना एमपी के सिंगरौली जिला अंतर्गत चितरंगी थाना क्षेत्र के सुकहर गांव की है।

मृतक के पहचान बहादुर सिंह गोंड़ 45 वर्ष निवासी सुकहर के रूप में की गई है।

हत्या होने की जानकारी लगते ही चितरंगी थाना की पुलिस मौके पर पहुची और जांच कार्रवाई की है। वही हत्या के आरोपी पुत्र की तलाश पुलिस कर रही है।

मृतक पत्नी से कर रहा था मारपीट

खबरो के मुताबिक शनिवार की रात मृतक बहादुर सिंह शराब के नशे में धुत था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था।

इसी बीच उसका बड़ा बेटा आ गया और उसे समझाइस देने लगा। जिससे नशेड़ी पिता नाराज हो गया और बेटे भिड़ गया।

वही आवेश में आकर बेटे ने डंडे से हमला करके उसकी हत्या कर दी। हत्या की इस घटना के बाद गांव में सनसनी हैं वही लोगो घटी घटना को लेकर चर्चा करते रहे।

वही पुलिस घर के सदस्यों के साथ ही गांव के लोगो से भी जानकारी ली है।

Similar News