Singrauli News : जमीनी विवाद में चले लट्ठ, घर में लगा दी आग, गृहस्थी जलकर खाक

जिले के जियामन थाना अंतर्गत सहुआर गांव में दो पक्ष आपस में जमीनी विवाद को लेकर भिड़ गये। दोनो पक्षों के बीच हुए विवाद में साहू पक्ष के लोग मारपीट में घायल हो गये।

Update: 2021-08-14 13:04 GMT

सिंगरौली (Singrauli News) :  जिले के जियामन थाना अंतर्गत सहुआर गांव में दो पक्ष आपस में जमीनी विवाद को लेकर भिड़ गये। दोनो पक्षों के बीच हुए विवाद में साहू पक्ष के लोग मारपीट में घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बताया जाता है कि जब साहू परिवार के घायल अस्पताल में इलाज करवा रहे थे तभी मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष ने उनके घर पर हमला करते हुए आग लगा दी। आगजनी में साहू परिवार की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है।

जमीन को लेकर पहले से चल रहा विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के जियावन थाना क्षेत्र के सहुआर गांव में शुक्रवार को खेत जोतने गये नरेश साहू पर गांव के छोटे मोहम्मद ने रब्बुल, ददन व इंतियाज मोहम्मद के साथ ही महिलाओं ने मिलकर नरेश साहू के साथ मारपीट की। बताया जाता है नरेश साहू के साथ ही सुरेश साहू और रमेश साहू सहित कुल 4 लोग घायल हुए है।

जमीन को लेकर दोनो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को नरेश साहू खेत जोतने गया था जिसे देखकर छोटे मोहम्मद घर की महिलाओं के साथ चार लोगों के लेकर पहुंचा और मारपीट करने लगा।

घर में लगा दी आग

विवाद में साहू परिवार के लोगों को भारी चोट पहुंचने पर उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर ले जाया गया। उनका इलाज चल ही रहा था कि आरोपियों ने नरेश साहू के घर को घेर लिया और उसमें आग लगा दी। बताया जाता है कि इस आगजनी में नरेश का घर जलकर खाक हो गया। वही घटना की सूचना के काफी देर पुलिस पहुची। ऐसे में लोगो द्वारा पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे है।

Tags:    

Similar News