Singrauli News: रेत माफियाओं पर SDM की कार्रवाई, 1 पोकलेन, 5 ट्रैक्टर व 3 हाइवा जब्त

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) में रेत माफिआओं पर SDM ने कार्रवाई की है। जिसमे 1 पोकलेन, 5 ट्ट्रैक्टर और 3 हाइवा जब्त किया गया है।;

Update: 2021-08-29 06:53 GMT

Singrauli / सिंगरौली। जिले के जियावन थाना (Jiyawan Police Station) अंतर्गत कारी गांव में महाना नदी (Mahana River) से अंधाधुंध रेत की निकासी की जारी है। प्रशासन को इस बात की जानकारी होने के बाद देर से हो रही कार्रवाई ने माफियाओं के मनोबल को बढ़ा दिया है। शुक्रवार की देर रात एसडीएक ने राज्स्व आमले के साथ कार्रवाई की। वही पुलिस भी मौजूद रही।

बताया जाता है कि एसडीएम कार्रवाई करते हुए कार्रवाई में 1 पोकलेन, 5 ट्रैक्टर व 3 हाइवा जब्त कर लिया है। वहीं वाहन लेकर फरार हो गये। प्रशासन को मौके पर देखकर लोग वाहन छोडकर चले गये तो वहीं कई वाहन समेत भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने सभी पर मामाल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खनिज विभाग बना बेपरवाह

जिले में रेत के साथ ही अन्य खनिजों का दोहन नियम के विपरीत किया जा रहा है। लेकिन खनिज विभाग बेपरवाह बना हुआ है। ऐसे में विभाग पर मिलीभगत का भी आरोप लगता रहता है।

कारी गांव में की गई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र के कारी गांव में रेत खनन पर प्रशासन द्वारा कार्रवई की गई। देवसर एसडीएम आकाश सिंह (Deosar SDM Akash Singh) ने राजस्व टीम के साथ मिलकर रात के समय छापामार कार्रवाई की। लेकिन वाहां पहुंचते ही वहा का नजार देखर हैरान रह गये।

भागने लगे रेत माफिया

बताया जाता है कि जैसे ही राजस्व टीम ने कार्रवाई की। लोगों को भनक लगते ही वहां से भागने लगे। जिस जगह से रेत निकाली जा रही थी वहां वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ था। बताया जाता है कि कई वाहन लेकर माफिया फरार हो गये। वही 1 पीसी मशीन, 5 ट्रैक्टर तथा 3 हाइवा जब्त किया गया है।

Tags:    

Similar News