Singrauli News: औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे SDM, अनुपस्थित मिले शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी, एक दिन का कटेगा वेतन

देवसर एसडीएम आकाश सिंह (Deosar SDM Akash Singh) परिक्षण करने स्कूलों में पहुंचे। जहाँ अनुपस्थित मिले शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।;

Update: 2021-09-03 07:15 GMT

Deosar SDM Akash Singh

Singrauli / सिंगरौली। एक ओर जहां स्कूल खुलने के बाद बच्चे उत्साहित हैं। वहीं भारी-भरकम वेतन पाने वाले शिक्षकों में यह उत्साह देखने को नही मिल रहा है। तभी तो लापरवाही करते हुए वह अनुपस्थित मिले। लगातार मिल रही शिकायत को ध्यान में रखते हुए गुरूवार को एसडीएम शासकीय माध्यमिक शाला सहुआर, अतरवा और पूर्व माध्यमिक हाई स्कूल अतरवा का औचक निरीक्षण किया।

मौजूद रहे कई अधिकारी

जानकारी के अनुसार गुरूवार को देवसर एसडीएम आकाश सिंह (Deosar SDM Akash Singh) औचक निरीक्षण करने सुबह स्कूल पहुंचे। जिनके साथ देवसर विकासखंड शिक्षा अधिकारी यूएन सिंह व स्त्रोत समन्वयक केके द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे। अधिकारियों को स्कूल में पाकर शिक्षकों के होष उड़ गये।

4 अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

औचक निरीक्षण पर गये एसडीएम ने सबसे पहले शासकीय माध्यमिक शाला सहुआर में पहुंचे। वह विद्यालय की व्यवस्था देखी साथ जब शिक्षकों के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि एक शिक्षक अनुपस्थित है। इस पर उन्होने नाराजगी जाहिर की।

वही बाद टीम सहित एसडीएम आकाश सिंह शासकीय माध्यमिक शाला अतरवा व शासकीय हाई स्कूल अतरवा का निरीक्षण किया। यहां 3 शिक्षक अनुपस्थित थे।

एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

लगातार मिल रही शिकायत को ध्यान में रखते हुए एसडीएम निरीक्षण पर निकले। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निरीक्षण करने की सलाह देते हुए फटकार लगाई। वही अनुपस्थित पाये गये 4 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।

छात्रों से पूछा जीके व गणित पर प्रश्न

गुरूवार को एसडीएम पूरे मानोयोग से विद्यालय का निरीक्षण करने गये थे। तभी तो वह स्कूलों की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही छात्रों के पास भी गये। कक्षा में जाकर उनसे गणित तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्न किया और जानकारी दी। बच्चों को पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे प्रेरित किया। वही आपने बीच अधिकारी को पाकर बच्चे खुश हुए।

Tags:    

Similar News