Singrauli News: IG ने ली पुलिस आधिकारियों की क्लास, महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर लगे लगाम
सिंगरौली / Singrauli: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजी के साथ जिले के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आई जी (IG Rewa) रीवा ने पुलिस के अधिकारियों को समझाइस देने के साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपराध पर हर हाल में लगाम लगना चाहिए।;
सिंगरौली / Singrauli: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजी के साथ जिले के अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में आई जी (IG Rewa) रीवा ने पुलिस के अधिकारियों को समझाइस देने के साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपराध पर हर हाल में लगाम लगना चाहिए।
अगर इसमें देरी की जाती है तो अपराध बढ़ने के चांस ज्यादा बढ जाते है। आईजी रीवा ने बुधवार को बैठक कर थाना वार अपराधों की समीक्षा की।
पेंडिंग अपराधों पर उन्होने चिंता जाहिर की। उनका कहना था कि महिला अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाने की आवश्यकता है। वहीं लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रही चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगाने की बात कही।
महिला अपराधों पर कारें कार्रवाई
जिले में बढ़ रहे महिला अपराध पर आइजी उमेश जोगा (IG Umesh Joga) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधा पर हर हाल में लगाम पहले लगाओ।
चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगायें
आईजी श्री जोगा ने कहा कि लागों की गाढी कमाई ये चिटफंड कंपनियां लूट रही हैं। आम जनता का लाखों करोड़ों रुपए कंपनियों ने दोगुने का लालच देकर जमा कराया और बीच में पैसा लेकर रफूचक्कर हो गई।
इस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है। चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगाने विशेष सक्रिय रहने की आवाश्यकता हैं। शिकायत मिलने के साथ ही अगर कार्रवाई की जाय तो ये कंपिनियों अपने पैर नही जमा पाती।
वही पुलिस की अनदेखी की वहज से लोग जानकारी के बाद भी पुलिस में शिकायत या सूचना नही देते हैं।
अपराध के पहलुओं पर चर्चा
समीक्षा बैठक में आईजी श्री जोगा ने अपराध के हर पहलुओं पर चर्चा की। उन्होेने थाना स्तर पर महिला संबंधी अपराध, चिटफंड कंपनियों पर दर्ज मामला, लंबित अपराध, एससी व एसटी संबंधित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, फरार बदमाश, स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट के साथ सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर चर्चा की।
समीक्षा बैठक में डीआइजी अनिल सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के अलावा सीएमपी देवेश कुमार पाठक, राजीव पाठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ ही सभी थाना प्रभारी तथा चैकी प्रभारी मौजूद रहे।