सिंगरौली : पांच माह के दुधमुहे बच्चे को मां ने जिंदा जलाया
सिंगरौली । वर्तमान समय में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जिससे पवित्र रिश्ते भी कलंकित हो रहे हैं। और बात जब एक मां-बेटे की हो तो फिर तरह-;
सिंगरौली : पांच माह के दुधमुहे बच्चे को मां ने जिंदा जलाया
सिंगरौली। वर्तमान समय में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जिससे पवित्र रिश्ते भी कलंकित हो रहे हैं। और बात जब एक मां-बेटे की हो तो फिर तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगते हैं। लेकिन एक मामला सिंगरौली का सामने आया है जहां एक मां ने अपने दुधमुहे बच्चे को जिंदा जला दिया। हालांकि बताया गया है कि इसकी वजह घरेलू विवाद है। लेकिन मां इतना कठोर कृत्य कर दे सहसा विश्वास नहीं होता।
जानकारी अनुसार सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत सुकहर गांव की एक महिला ने अपने 5 माह के दुधमुहे बच्चे को कपड़े में बांधकर जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर किस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है। चितरंगी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भगवान परशुराम आश्रम में बुलडोजर चलाने वालो पर बिफरे रीवा के कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, कहा डाला कुछ ऐसा…
Satna : प्रेम-प्रसंग में युवक की ऐसे हुई हत्या की देखने वालों के खड़े हो गये रोगटे
32 वर्षो बाद सिंगरौली को मिली बड़ी सौगात, यहां के लोगो को था बेसब्री से इंतजार….
सिंगरौली : PM की ड्रीम प्रोजेक्ट में लगा ग्रहण, चट गए करोड़ो की रकम पढ़े पूरी ख़बर
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like