Singrauli : पूर्व मंत्री एवं MLA Kamleshwar Patel के खिलाफ FIR दर्ज, यह था मामला

पूर्व मंत्री एंव विधायक कमलेश्वर पटेल (MLA Kamleshwar Patel) के खिलाफ सिंगरौली प्रशासन ने जियावन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

Update: 2021-08-28 10:11 GMT

Singrauli / सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli) के देवसर ब्लाक (Deoser Block) में आंदोलन कर रहे पूर्व मंत्री एंव सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल (MLA Kamleshwar Patel) के खिलाफ प्रशासन ने जियावन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस ने देवसर तहसीलदार की शिकायत पर श्री पटेल सहित आंदोलन में शामिल लोगो के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूश निकालने एवं सड़क बाधित करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

मंहगाई के खिलाफ था आंदोलन

दरअसल एक दिन पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल और उनके समर्थकों के द्वारा देवसर ब्लाक में मंहगाई सहित सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान नेशनल हाईवें 39 में जुलूश निकालकर सड़क मार्ग को बाधित कर दिया गया था।

जिला प्रशासन का कहना है कि जो जुलूश निकाला गया उसकी प्रशासन की तरफ से कोई अनुमति नही दी गई थी। वही हाईवे मार्ग को बाधित किया गया। जिसके चलते तहसीलदार के द्वारा जियावन थाना में आवेदन दिया गया था और पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News