सिंगरौली: जिले में बिक रही अवैध शराब आबकारी विभाग के ठेकेदार की मनमानी, आबकारी और पुलिस सुस्त

सिंगरौली: जिले में बिक रही अवैध शराब आबकारी विभाग के ठेकेदार की मनमानी, आबकारी और पुलिस सुस्त सिंगरौली सिंगरौली जिले में जब से नए;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

सिंगरौली: जिले में बिक रही अवैध शराब आबकारी विभाग के ठेकेदार की मनमानी, आबकारी और पुलिस सुस्त

सिंगरौली (विपिन तिवारी ) । सिंगरौली जिले में जब से नए ठेकेदार को शराब का ठेका मिला है तबसे जिले में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर हो गई है आपको बता दें कि जिले में हर थाना अंतर्गत चौराहों एवं दुकानों में अवैध शराब मिल रहा है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग एवं जिले के पुलिस को भी है आबकारी विभाग एवं जिले की पुलिस मिलकर शराब बेचवाने का ठेका ले रखा है जिसको लेकर आम जनमानस में नशेड़ी ओ का ज्यादा पैदावार हो रहा है और इसी शराब के नशे की वजह से कई बड़ी घटनाएं जिले में घट रही हैं इन सब का जिम्मेदार किसे कहा जाए ठेकेदार को या विभाग को….?

रीवा: ईओडब्ल्यू की टीम पहुँची पीटीएस गोदाम सेंपल लिए, घंटो भर चली जाँच, गोदाम कर्मचारी रहे मौजूद

शराब ठेकेदार के द्वारा मनमानी रेटों पर शराब बेचकर मोटी रकम कमाने की भूत सवार है वही नियम विरुद्ध अवैध तौर पर दुकान एवं ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री करा कर ज्यादा नशेड़ी ओ का पैदावार कर रहा है शराब ठेकेदार की मनमानी की वजह से अब जगह जगह शराब बिकने लगी है जिले में शराब की वजह से कई बड़ी दुर्घटनाएं भी सामने आती रही हैं आखिर पुलिस और आबकारी विभाग ऐसे ठेकेदार एवं फुट पत्तिया शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही क्यों नहीं करती हैं।
शराब दुकानों में मनमानी रेट पर बिक रही शराब, थाना एवं चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री आपको बता दें कि सिंगरौली के कई शराब दुकानों में मनमानी रेट पर शराब बेची जा रही है वही शराब ठेकेदार की मनमानी की वजह से शराब प्रेमियों में आक्रोश भी व्याप्त है वहीं कई जगह बैठाकर पिलाया जाता है जहां नियम ही नहीं है बिना परमिशन की कई जगह शराब पिलाने का काम शराब ठेकेदार कर रहा है वही हर थाना चौकी क्षेत्रों में जगह जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है लेकिन पुलिस एवं आबकारी विभाग अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल का दौरा फिर हुआ रद्द ,पढ़िए पूरी खबर

[signoff]  

Similar News