लड़की ने कलेक्टर से लगाई गुहार, 'साहब मेरी शादी होने से बचा लो!'

एमपी के सिंगरौली में एक लड़की ने कलेक्टर को आवेदन देकर शादी से बचाने की गुहार लगाई है।;

Update: 2021-09-08 13:24 GMT

लड़की ने कलेक्टर से लगाई गुहार, 'साहब मेरी शादी होने से बचा लो!'

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली (Singrauli) में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) ने कलेक्टर को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी मां एक अधेड़ से जबरन उसकी शादी करवा रही है। लड़की की मांग है कि उसकी जबरदस्ती करवाई जा रही शादी पर प्रशासन रोक लगवाएं।

नाबालिग है लड़की

पीड़िता ने मीडिया को दिए गये बयान में बताया कि वह अभी 17 वर्ष की है, उसकी मां और बहन उसका विवाह जबरदस्ती करवाना चाहती है। उसका कहना है कि जिस दुल्हे से वे शादी करवाने का उस पर दवाब बना रही है वह अधेड़ उम्र का है, जबकि वह अभी नाबालिग है।

करवाई जा रही काउंसलिंग

लड़की के आवेदन पर कलेक्टर ने सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) को मामले की जांच करने के लिये आदेश दिये है। पुलिस लड़की और उसके परिजनों के बीच काउंसलिंग करवा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला सुलझ जायेगा तो ठीक है अन्यथा लड़की को सुधार गृह में रखा जायेगा। बहरहाल लड़की अपने अधिकारों को लेकर काफी संजीदा है और उसका कहना है कि जबरदस्ती की वह शादी नही करेगी।

Tags:    

Similar News