सिंगरौली: उड़ीसा से लाया जा रहा 1.5 करोड़ कीमत का गांजा जब्त, रीवा और प्रयागराज में करना था सप्लाई

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में उड़ीसा से लाया जा रहा 1.5 करोड़ कीमत का गांजा जब्त किया गया है।

Update: 2022-02-01 10:28 GMT

Singrauli MP News:  एक बार फिर से उड़ीसा से लाया जा रहा गांजा जिले की जिले की सिंगरौली पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त गांजा की कीमत 1.5 करोड़ से अधिक बताई गई है। ट्रक से लाया जा रहा गांजा 24 बोरियों में रखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। गांजा रीवा जिले के साथ ही प्रयागराज में सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा की खेप सिंगरौली से रीवा की तरफ ले जाई जा रही है। सिटी कोतवाली पुलिस को जैसे ही इस संबंध में सूचना मिली उन्होने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने एमपी-छत्तीसगढ़ बार्डर के बरहपान के समीप कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस को उसमें से 5 कि्ंवटल से अधिक का गांजा मिला।

136 बोरी पोहा के नीचे 24 बोरी में रखा था गांजा

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपियों ने ट्रक के अंदर पोहा की बोरियां रखी हुई थी। पोहा की 136 बोरियों के नीचे 24 बोरी में 5 क्विंटल गांजा छिपा रखा था।

ये हैं आरोपी

ट्रक में सवार दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकडे़ गए आरोपियों में अमित कुमार पटेल उर्फ गोलू पुत्र समयलाल पटेल और अमित उर्फ अप्पू पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल 20 वर्ष शामिल है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

गोविंदगढ़ पुलिस ने भी की थी कार्रवाई

रीवा जिले के गोविंदगढ़ पुलिस ने भी 26 जनवरी को उड़ीसा से लाया जा रहा गांजा जब्त किया था। पुलिस ने ट्रक में लोड 7 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त कर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। इसके अलावा बीते वर्ष बिछिया पुलिस ने भी करोड़ो की कीमत का गांजा जब्त किया था। तीनों ही मामलों में एक बात समान है कि गांजा की खेप उड़ीसा से ही लाई जा रही थी। अगर यह कहा जाय कि प्रदेश में गांजा की सप्लाई करने में उड़ीसा राज्य की अहम भूमिका है तो अतिशयोक्ति न होगा।

Tags:    

Similar News