पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी-सिंगरौली मार्ग निर्माण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी-सिंगरौली (Sidhi-Singrauli);
रीवा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी-सिंगरौली (Sidhi-Singrauli) सड़क मार्ग निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के साथ सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक (Riti Pathak) भी जुड़ी।
इस दौरान सीधी-सिंगरौली सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मार्ग की अद्यतन स्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त की।
Super Speciality Hospital Rewa में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करायें – पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल
इस दौरान कलेक्टर सिंगरौली, सड़क परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी श्री शर्मा, एसीसीएफ सुनील अग्रवाल, वन संरक्षक ए.के. सिंह, सीधी एवं सिंगरौली के वन मण्डलाधिकारी, मुख्य अभियंता एपीआरडीसी आशुतोष मिश्रा, जीएम आरडीसी सीधी श्री पाठक उपस्थित रहे।