Amit Shah In Rewa LIVE : राहुल पर बरसे शाह, बोले-अपनी चार पीढ़ी का हिसाब दें
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
रीवा। पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है।सोमवार को मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसमें रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल सीटें शामिल हैं। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज रीवा पहुंचे।
यहां के गोविंदगढ़ में उनकी सभा हो रही है। अमित शाह यहां भाजपा उम्मीदवार जर्नादन मिश्रा के प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी से है।
इस मौके पर भाजपा अमित शाह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के नाते 8 विधान सभा में जीत को लेकर आभार प्रकट करने आया हूं। देश में हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। देश के 125 करोड़ लोग मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 8 करोड़ शौचालय बनवाए। 13 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर दिए। गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान योजना लाए। इस योजना के जरिए ही 24लाख 25 हज़ार लोगों का ऑपरेशन कराया गया, उन्हें अच्छा इलाज मिला है।