SIDHI : ज्वेलरी की दुकान में हुई करोड़ों की डकैती का नहीं लगा सुराग, आईजी एवं डीआईजी ने लिया हालातों का जायजा

सीधी। जिले के मझौली थाने के समीप बाजार में गीता ज्वेलर्स मे शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुई करोड़ों की डकैती का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जबकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किए हैं। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन उमेश जोगा व उप पुलिस महा निरीक्षक एके सिंह कुशवाह ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा आरोपियों को पकड़ने मातहतों को दिशा निर्देश दिये।

Update: 2021-07-06 11:36 GMT

सीधी। जिले के मझौली थाने के समीप बाजार में गीता ज्वेलर्स मे शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुई करोड़ों की डकैती का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जबकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किए हैं। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन उमेश जोगा व उप पुलिस महा निरीक्षक एके सिंह कुशवाह ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा आरोपियों को पकड़ने मातहतों को दिशा निर्देश दिये।

मझौली बाजार में संचालित गीता ज्वेलर्स शॉप में हुई विगत 2 जुलाई की देर रात्रि डकैती पड़ी थी। डकैतों ने दुकान में रखा करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात व नकद राशि लेकर रफूचक्कर हो गए थे और दुकान में सो रहे दुकान संचालक के पुत्र को पीट-पीट कर घायल कर दिया था जिसका उपचार जबलपुर में चल रहा है।

संदेही से पुलिस कर रही पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 1 अतरैला टोला निवासी संजय गोंड़ को संदेह पर मझौली पुलिस ने पकड़ कर पूंछतांछ कर रही है। बताया गया है कि उक्त संदेही ने पुलिस को यह बताया कि मैं करमाई रोड़ में जा रहा था तो एक बैग मिला जिसमें चांदी के जेवरात थे। संजय ने इस बात की जानकारी अपने आस पड़ोस में दी थी और उसी के आधार पर पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर पूंछतांछ के लिए मझौली थाना में बिठाए हैं। उक्त डकैती को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पीड़ित के घर पहुंचे अधिकारी

मझौली में सराफा व्यापारी के यहां हुई डकैती की वर्तमान स्थिति को देखने के लिए  आईजी रीवा उमेश जोगा एवं डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह सोमवार को लगभग 2 बजे के करीब मझौली थाने पहुंचकर घटित चोरी की वारदात के बारे में जानकारी ली तथा पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत, एडिशनल एसपी अंजू लता पटले, एसडीओपी कुसमी मझौली आरके शुक्ला थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा आदि के साथ पीडि़त के घर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

साथ ही कुंदन मोटर हीरो एजेंसी जिसके सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फुटेज रोड से भागते हुए खंगाली गई है तथा घने जंगल जहां पर संदिग्धों के भागने एवं सामान पड़े होने की अपुष्ट जानकारी मिल रही है उस स्थल का भी जायजा लिया।

Similar News