शादी का झांसा देकर सीधी में पदस्थ शिक्षक ने रीवा की युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.;

Update: 2024-12-11 07:08 GMT

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजरही में पदस्थ शिक्षक ने रीवा की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का आरोपी अंजनी साकेत पिता रामकलेश साकेत 24 वर्ष निवासी झलवार थाना सेमरिया के साथ प्रेम प्रसंग था। गजरही स्कूल में शिक्षक अंजनी साकेत युवती के घर आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना के बाद वह लगातार युवती को शादी का आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में मुकर गया। सोमवार को पीड़िता ने बिछिया थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News