सीधी पहुंचे सीएम शिवराज ने मंच से ही डीईओ, तहसीलदार और पूर्व मनरेगा अधिकारी को ससपेंड कर दिया
सीधी में एमपी सीए शिवराज सिंह चौहान जन सेवा कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने जिले के शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार और पूर्व मनरेगा अधिकारी को ससपेंड कर दिया है;
सीधी में शिवराज का एक्शन: शनिवार 10 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीधी जिले में जन सेवा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने मंच से ही सीधी जिले के तीन बड़े अधिकारीयों को ससपेंड कर दिया। सीएम चौहान ने सीधी के जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार और पूर्व मनरेगा अधिकारी को निलंबित कर दिया।
सीधी में सीएम शिवराज ने तीन अधिकारीयों को किया ससपेंड
बताया गया है कि जिन अधिकारीयों को सीएम चौहान ने ससपेंड किया है उन्हें लेकर कई दिनों से शिकायतें हो रही थीं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इन तीनों अधिकारीयों की कार्यप्रणाली को लेकर जिले के कलेक्टर एवं संबंधित विभाग के बड़े अधिकारीयों से पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई थी. ऐसे में सीएम शिवराज का सीधी जिला आना ही हो गया और जब उन्हें अधिकारीयों की लापरवाही के बारे में जानकारी हुई तो सीएम ने जन सेवा कार्यक्रम के मौके पर ही तीनों अधिकारीयों के खिलाफ एक्शन ले लिया
मुख्यमंत्री ने मंच ने ही रामपुर नैकिन प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी, पूर्व मनरेगा अधिकारी सीधी प्रदीप शुक्ला और सीधी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पवन सिंह को ससपेंड किया है.
बता दें कि सीधी जिले के बहरी तहसील में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी के खिलाफ पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने धरना प्रदर्शन दिया था। साथ ही उन्हें इस स्थान से हटाए जाने की मांग की थी। तहसीलदार को हटाने के लिए ग्रामीणों के साथ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने धरना दिया था। जिसके बाद तहसीलदार ट्रांसफर रामपुर नैकिन में कर दिया गया था। और अब सीएम चौहान ने उन्हें निलंबित कर दिया।
ऐसे ही पूर्व मनरेगा अधिकारी प्रदीप शुक्ला पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे के द्वारा प्रतिवेदन भेजा गया था। जिस पर सीएम शिवराज ने एक्शन लिया है
वहीं सीएम चौहान ने सीधी जिले के DEO पवन सिंह को ससपेंड कर दिया है. बता दें कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हटवा खास में पदस्थ अतिथि शिक्षक मौसम शुक्ला का वेतन भुगतान के एवज में तत्कालीन प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पवन सिंह के द्वारा रिश्वत लेने का विडियो वायरल हुआ था जिसपर आज सीएम शिवराज ने कार्यवाही की है।