लापता किसान का शव नहर में मिला: 4 दिन से लापता था, बघवार से बहकर 40 किमी दूर रीवा के सिलपरा नहर में मिली बॉडी

रीवा में 4 दिन से लापता एक किसान का शव सिलपरा नहर में मिला है। पुलिस और परिजनों द्वारा की गई तलाशी के बाद शव बरामद हुआ।;

Update: 2025-01-09 10:33 GMT

रीवा / सीधी. 4 दिन से लापता एक किसान का शव गुरुवार को रीवा के सिलपरा नहर में मिला है। मृतक किसान का नाम राज रूप यादव है और वह सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत अकरिया गांव का रहने वाला था। बघवार से बहकर 40 किमी दूर रीवा के सिलपरा नहर में किसान की डेड बॉडी मिली है।

5 जनवरी से था लापता

बताया जा रहा है कि कृषक राज रूप यादव 5 जनवरी को अपने खेत जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

नहर में डूबने की थी आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राज रूप यादव नहर में गिर गया था। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने नहर में उसकी तलाश शुरू की। चार दिनों की तलाश के बाद आखिरकार गुरुवार को उसका शव नहर में मिला।

मृतक के भाई केशव प्रसाद यादव ने बताया कि राज रूप यादव एक किसान था और वह बघवार में अपने खेत जाने के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि बघवार से रीवा की दूरी करीब 40 किलोमीटर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News