विंध्य प्रदेश के पुर्नगठन की मांग ने पकड़ा जोर, 15 को होगा वृहद आंदोलन

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग जोर पकडऩे लगी है। प्रथम विंध्य प्रदेश आंदोलन समिति ने 15 दिसंबर को सतना साइडिंग में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसमें सतना सहित 10 जिलों के आंदोलनकारी अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग बुलंद करेंगे।

आंदोलन के सह संयोजक राजेश दुबे ने बताया कि 15 दिसंबर को साइडिंग में क्षेत्रीय समस्याओं एवं विंध्य को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं रैली निकली जाएगी।

इसमें रीवा-सतना, सीधी-सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, पन्ना, छतरपुर, दतिया व निवाड़ी जिले के आंदोलनकारी नेता एवं जनता शामिल होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आंदोलन के संयोजक पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी उपस्थित रहेंगे।

तैयारियों को लेकर रविवार को समिति के पदाधिकारियों ने भरजुना, करसरा, छुलहटी, साइडिंग तथा कैमा गांव का दौरा कर लोगों से चर्चा की। रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की। जनसंपर्क करने वालों में राजेश दुबे, मो. जमीर खान, महेंद्र मिश्रा, रामबहादुर सिंह, कैप्टन राज द्विवेदी सहित पदाधिकारी शामिल रहे।

Similar News