विंध्य के इस शहर में भयंकर हादसा : पहले में मालगाड़ी आपस में टकराई तीन कर्मचारी अंदर दबे, दूसरे हादसे में पिकअप खाई में गिरी 2 की मौत,11 घायल

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

सिंगरौली। एनटीपीसी की दो कोयला मालगाड़ी आपस में टकरा गई, हादसे में तीन कर्मचारियों के अंदर दबे होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बैढ़न थाना क्षेत्र इलाके के रिहन्द नगर एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी वहीं दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी। दोनों की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर के बाद अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई थी। घटना में इंजन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

टक्कर के बाद झटके से मालगाड़ी के डिब्बे आस-पास गिर गए। यह पहली बार है जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही रेल ट्रैक पर दो मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया।

सिंगरौली के चितरंगी में खाई में गिरी पिकअप, 2 की मौत, 11 घायल

उधर सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत बकनिया के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज के लिए अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। एडिशन एसपी प्रदीप शिंदे के अनुसार ये सभी मिर्जापुर से चलकर बरगवा डगा जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया।

Similar News