फेसबुक पर हुआ था प्यार, कोर्ट मैरिज के 8 महीने बाद युवती की कर दी हत्या : SHAHDOL NEWS
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
शहडोल। फेसबुक पर युवक को तलाकशुदा महिला से जान पहचान बढ़ी। इसके बाद दोनों फोन के माध्यम से बात करने लगे और एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए। बाद में दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली लेकिन शादी के बाद चरित्र शंका में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एडिश्नल एसपी एस मैथ्यू और डीएसपी व्हीडी पांडे ने हत्या के मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खन्नौधी निवासीमृतिका प्रीति रजक का अपने पूर्व पति से तलाक हो चुका था,जिससे उसके दो बच्चे हैं। विदिशा निवासी आरोपी हेमंत विश्वकर्मा और प्रीति रजक का फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों आपस में फोन से बात करने लगे। जून 2019 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर किराये के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। बाद में आरोपी हेमंत विश्वकर्मा अपनी पत्नी प्रीति रजक पर किसी दूसरे से भी संबंध होने का शक करने लगा। इस पर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे। झगड़ों के चलते मकान मालिक ने दोनों से मकान खाली करवा लिया।
हत्या कर हो गया फरार इसके बाद दोनों नए मकान में किराए पर रहने लगे। इस मकान में वे डेढ़ माह से रह रहे थे। इस दौरान भी आरोपी चरित्र शंका को लेकर प्रीति रजक से झगड़ा करता रहा। 27 फरवरी को जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो आरोपी हेमंत विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी प्रीति रजक की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मकान में ताला लगाकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन के पटरी के गिट्टी में चाबी छिपाकर फरार हो गया। मृतिका प्रीति के दोनों बच्चे अपने नाना मानदीन रजक के पास गए थे। मानदीन रजक दोनों बच्चे का कपड़ा लेने गया तो देखा कि मकान में ताला लगा हुआ है। इस पर उसने कुंडा हिलाया तो वह बाहर आ गया। इसके बाद उसने घर में जाकर देखा तो उसकी बेटी प्रीति रजक मृत हालत में बिस्तर पर पड़ी हुई है। इसके बाद मानदीन ने गोहपारू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मौत की सूचना पर पुलिस मर्ग प्रकरण कायम कर मामले को जांच में लिया। इसके बाद आरोपी हेमंत विश्वकर्मा से पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता,सहायक उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।