शहडोल में तहसील कार्यालय में युवक ने पी लिया जहर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में बुढ़ार तहसील में युवक ने पी लिया जहरीली दवा।

Update: 2021-10-05 03:07 GMT

शहडोल (Shahdol) शासन-प्रशासन का सिस्टम तब सवालों के घेरे में आ जाता है जब फरियादी आत्म हत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाए।ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल संभाग के बुढ़ार तहसील (Budhar Tehsil) कार्यालय से सामने आया हैं। जहाँ सोमवार को अज्जु प्रजापति पिता कालू प्रजापति ने कार्यालय में जहरीली दवा पी लिया है। आनन-फानन में उसे ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दबंगो ने जमीन में किया कब्जा

बताया जा रहा है कि अज्जू प्रजापति ने आवेदन पत्र देकर मांग किया था कि उसकी जमीन को दबंगो से बचाया जाय। इसके लिए वह काफी समय से परेशान था। पीड़ित परिवार का कहना है कि जमीन बचाने के लिए अज्जु ने न सिर्फ कलेक्टर को बल्कि प्रभारी मंत्री तक को आवेदन पत्र दे चुका था। इसके बाद भी उसे न्याय नही मिला। वह एक बार फिर अपनी जमीन को दबंगो से बचाने के लिए तहसीलदार से मांग किया था। जब उसकी सुनवाई नही तो उसने मौत को गले लगाने के लिए कार्यालय में दवा का सेवन करके हड़कम्प मचा दिया।

Tags:    

Similar News