सड़क दुर्घटना में असमय हो रही मौत को रोकने एसपी का यह कदम कारगर साबित होगा : SHAHDOL NEWS
शहडोल। नेशनल हाइवे में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण लोगों की असमय मौत हो रही हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने हादसों को रोकने के लिये एक नेक पहल शुरू की है। एसपी ने हादसों के आंकड़े को देखते हुए जिले भर में ब्लैक स्पाट चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं। ब्लैक स्पाॅट करने के बाद वहां हो रहे सड़क हादसों पर कमी लाने पुलिस विभाग द्वारा प्रयास किया जायेगा। वहीं पुलिस विभाग सड़क परिवहन विभाग से भी सहयोग करने की मांग करेगा। लोगों का मानना है कि एसपी का यह कदम कारगर साबित हो सकता है।
शहडोल। नेशनल हाइवे में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण लोगों की असमय मौत हो रही हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने हादसों को रोकने के लिये एक नेक पहल शुरू की है। एसपी ने हादसों के आंकड़े को देखते हुए जिले भर में ब्लैक स्पाट चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं। ब्लैक स्पाॅट करने के बाद वहां हो रहे सड़क हादसों पर कमी लाने पुलिस विभाग द्वारा प्रयास किया जायेगा। वहीं पुलिस विभाग सड़क परिवहन विभाग से भी सहयोग करने की मांग करेगा। लोगों का मानना है कि एसपी का यह कदम कारगर साबित हो सकता है।
एसपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि बतौर इंदौर एसपी रहते हुए उन्होंने ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सड़क हादसों में कुछ हद तक गिरावट लाई थी। यदि यहां भी लोग जागरुक होकर सहयोग करेंगे तो उन 13 ब्लैक स्पॉट पर भी हादसों को कम किया जा सकेगा। गौरतलब है कि शहडोल, बुढ़ार और शहडोल से ब्यौहारी मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इनमें से कुछ स्थानों पर रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं तो कुछ स्थानों पर तकनीकी खामी हादसे का कारण बन रहे हैं। इन सभी स्थालों का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।
ब्लैक स्पॉट का मतलब उस स्थान से है जहां पर सर्वाधिक सड़क हादसे हो रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा उन स्थानों को तय करके उनका नाम ब्लैक स्पॉट दिया जा रहा है ताकि वहां विशेष कार्य करके उसे सुरक्षित स्थान बनाया जा सके। इसके लिए पुलिस विभाग पिछले 3 साल से हाईवे पर हो रहे सड़क हादसे के आंकड़ों को खंगाल रही है।