मोटर साइकिल खड़ी कर उधर सब्जी खरीदने लगे, इधर डेढ़ लाख ले उड़े बदमाश

शहडोल। एक सेवा निवृत्त कर्मचारी ने बैंक से डेढ़ रुपये निकालकर डिक्की रख दिया और सब्जी खरीदने लगे तभी अज्ञात बदमाश में उनकी डिक्की से डेढ़ रुपये पार कर दिये।

Update: 2021-03-01 00:24 GMT

शहडोल। एक सेवा निवृत्त कर्मचारी ने बैंक से डेढ़ रुपये निकालकर डिक्की रख दिया और सब्जी खरीदने लगे तभी अज्ञात बदमाश में उनकी डिक्की से डेढ़ रुपये पार कर दिये।

जानकारी अनुसार गत दिवस अमलाई थाना क्षेत्र रेलवे कालोनी के वार्ड 5 में रहने वाले रामसजीवन वर्मा भारतीय स्टेट बैंक धनपुरी नंबर 3 से डेढ़ लाख रुपये निकालकर मोटर साइकिल की डिक्की में रख दिया और बैंक से कुछ आगे निकलकर गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर सब्जी खरीदने लगे। जब सब्जी खरीदकर जेब में देखा तो रुपये नहीं थे तो फिर मोटर साइकिल के पास पहुंचे और डिक्की में रुपयों से 100 रुपये निकालकर सब्जी वाले देने चले गये। मोटर साइकिल की डिक्की खुली छोड़ दी। सब्जी वाले को पैसा देने के बाद लौटे गाड़ी की डिक्की से डेढ़ रुपये गायब थे।

पीड़ित द्वारा अमलाई थाना पहुंचकर घटना जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी गई है। मामले में जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लंबे समय से बंद है इस कारण घटना कैमरों में नहीं कैद हो पाई जिससे बदमाश पकड़ना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद बदमाशों पर नजर रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News