Shahdol : कोविड बाल कल्याण योजना का चेक सौंपते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, मेरे रहते कोई बच्चा अपने को अनाथ न समझे, वैक्सीनेशन अभियान को सराहा

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान गुरुवार को शहडोल संभाग के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने शहडोल जिले के 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड गांव जमुई में सभा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है इसलिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुख्यमंत्री ने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशनल के लिए बधाई और कहा कि जमुई गांव इंग्लैंड और अमेरिका से आगे निकल गया।;

Update: 2021-07-01 23:49 GMT

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान गुरुवार को शहडोल संभाग के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने शहडोल जिले के 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड गांव जमुई में सभा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है इसलिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुख्यमंत्री ने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशनल के लिए बधाई और कहा कि जमुई गांव इंग्लैंड और अमेरिका से आगे निकल गया।

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे। वहीं उमरिया हवाई पट्टी में कोविड के कारण पिता स्व. संजीव राव व माता को खो चुकी बेटी शिवाली व आलोक को मुख्यमंत्री कोविड.19 बाल सेवा योजना अंतर्गत मासिक राशि का प्रतीकात्मक चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे रहते कोई बच्चा अपने को अनाथ न समझे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि फिलहाल तीसरी लहर के लिए तैयारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में बेड बढ़वाए जा रहे हैं। बता दें कि जमुई गांव की आबादी 3180 है। जनवरी माह तक की स्थिति में गांव में 18 वर्ष से अधिक आयु के 1855 लोग रहे, जिनका टीकाकरण होना था।

वैक्सीनेशन के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, शिक्षकों के अलावा गांव के सरपंच, उपसरपंच, सचिव ने अभियान चलाया। इसका असर हुआ और प्रोटोकॉल के अनुसार चिन्हित गांव के सभी लोगों का टीकाकरण किया गया। 6 से 12 जून तक चलाए गए अभियान के दौरान 16 गर्भवती महिलाएं और कुछ दिन पहले तक कोविड.19 पॉजिटिव रहे 25 लोगों को छोड़कर शेष सभी का टीकाकरण हुआ।

मुख्यमंत्री लोगों को लगातार कोरोना के तीसरी लहर से आगाह करते रहे। सीएम ने कहाए सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं। कोरोना की तीसरी लहर आनी है। इससे बचाव में भी कोरोना वैक्सीन कारगर होगा।

Similar News