SHAHDOL : पुलिस की छापामार कार्रवाई में 6 लाख रुपये नकद समेत शराब जब्त

शहडोल। पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा चचाई में अवैध शराब कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद समेत 54 लीटर शराब जब्त की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस गिरफ्त में आये लोग शराब दुकान के कर्मचारी बताए गए हैं जो कि कोरोना लॉकडाउन में शराब अवैध रूप से बेंचने का कार्य कर रहे थे।

Update: 2021-04-28 10:23 GMT

शहडोल। पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा चचाई में अवैध शराब कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद समेत 54 लीटर शराब जब्त की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस गिरफ्त में आये लोग शराब दुकान के कर्मचारी बताए गए हैं जो कि कोरोना लॉकडाउन में शराब अवैध रूप से बेंचने का कार्य कर रहे थे।

आपको बता दें कि शराब कारोबार से जुड़े लोग लॉकडाउन के बावजूद शराब का अवैध व्यवसाय करने से बाज नहीं आ रहे हैं। चचाई पुलिस की लापरवाही से यह अवैध कारोबार फल फूल रहा था। मामले को संज्ञान में लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा जांच टीम डीएसपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में बनाकर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय बुंदेला और राजनारायण द्विवेदी निवासी चचाई अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिक्री करने का कार्य कर रहे हैं।

पुलिस ने मारा छापा

मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस ने सबसे पहले अजय बुंदेला के घर पर छापा मारा जो कि अंग्रेजी शराब दुकान के समीप है। पुलिस ने 29 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमत 19770 तथा अवैध शराब बिक्री से जुटाई गई रकम 635800 रुपए बरामद किए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस चचाई के मौहार टोला पहुंची यहां पुलिस ने राज नारायण पिता बाला प्रसाद द्विवेदी के कब्जे से 25 लीटर शराब कुल कीमत 25100 रुपये की जब्त की।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों से पृथक पृथक धारा 34, आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बताया गया है कि रकम और भी अधिक थी लेकिन कार्यवाही नहीं की गई।

Tags:    

Similar News