Shahdol News : 3 थानों की पुलिस ने की घेराबंदी, पकडा़ 1 क्विंटल गांजा और 3 आरोपी
प्रदेश का शहडोल जिला गांजा तस्करी का मुख्य मार्ग बनता जा रहा है। उड़ीसा से आने वाला गांजा इसी मार्ग से होकर प्रदेश के कई जिलों तक पहुंचता है।
शहडोल (Shahdol News) : प्रदेश का शहडोल जिला गांजा तस्करी का मुख्य मार्ग बनता जा रहा है। उड़ीसा से आने वाला गांजा इसी मार्ग से होकर प्रदेश के कई जिलों तक पहुंचता है। शहडोल शहर के तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक बिना नम्बर की बोलेरो पकड़ा। जिसमें 3 लोग बैठे हुए थे। वाहन की तलाशी लेन पर करीब 1 क्विंटल गांजा निकला। जिसकी बाजार में कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों पूछताछ कर जानकारी एकत्र कर रही है।
बिना नम्बर बोलेरो की मिली पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली कि एक बना नम्बर की बोलेरो अनूपपुर-चचाई की तरफ से शहडोल की ओर आ रही है। जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक की अगुआई में अमलाई, सोहागपुर और कोतवाली थाने की पुलिस की एक टीम बनाई गई। टीम ने जानकारी के अनुसार सफेद बोलेरो का पीछा किया और ओपीएम रेल्वे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर पकड़ा लिया।
पकड़ में आये तीन आरोपी
पुलिस जब बोलेरो के पास जाकर देखा तो पता चला कि उसमें तीन लोग बैठे हैं। उनसे पूछताछ की गई तो वह पहले पुलिस को भटकाते रहे। सही जानकारी नही दे रहे थे। वहीं पुलिस के कड़ाई करने पर गाडी चला रहे युवक ने अपना नाम संतोष मरहा पिता पुरषोत्तम मरहा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बरौं अनुपपुर, वही दूसरा आरोपी लालू मरावी पिता हिरवल मरावी उम्र 18 साल निवासी ग्राम कोहका जिला अनूपपुर तीसरा और अंतिम आरोपी ने बताया कि उसका नाम पुष्पेन्द्र टांडिया पिता स्व. गेंदलाल टांडिया उम्र 28 साल हैं। उसने बताया कि वह ग्राम हर्रा टोला जिला अनूपपुर का निवासी है।
तलाशी में निकले 105 गांजा के पैकेट
पुलिस ने जब वहन की तलाशी ली तो उसके होष ही उड़ गये। आरोपी गांजे को पैकेट में बंदकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे। 3 बारी में एक-एक किलो 35-35 पैकेट मिले। तीनो बोरी से कुल 105 पैकेट गांजा जिसका वजन कुल 105 किलो 630 ग्राम निकला। जिसकी कीमत 15,50,000 रूपये बताई जा रही है। वही आरोपियो के पास से मोबाइल एक बोलेरों वाहन जबत किया गया है।