SHAHDOL : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में स्टाफ नर्स सहित चार गिरफ्तार
शहडोल। सरकार के निर्देशों के बाद भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां जिले में इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। इस कार्य में लिप्त चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें मेडिकल कॉलेज की एक स्टाफ नर्स, मेडिकल कॉलेज के सामने अमित फार्मा नाम से संचालित मेडिकल स्टोर का संचालक और दो अन्य शामिल हैं।;
शहडोल। सरकार के निर्देशों के बाद भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां जिले में इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। इस कार्य में लिप्त चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें मेडिकल कॉलेज की एक स्टाफ नर्स, मेडिकल कॉलेज के सामने अमित फार्मा नाम से संचालित मेडिकल स्टोर का संचालक और दो अन्य शामिल हैं।
एएसपी ने बताया कि थाना सोहागपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक गुप्ता एवं उज्जवल द्विवेदी निवासी कुदरी रोड शहडोल अपने पास रेमडिसिबिर इंजेक्शन बिक्री करने के उद्देश्य से रखे हुए हैं ये दोनों कुदरी वायपास रोड में खडे हैं। सूचना पर एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम को सूचित किया गया और मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति रोड के किनारे खडे़ दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे।
इनको एसआईटी टीम व पुलिस की मदद से पकड़कर पूछताछ की गई तो तो अपना नाम दीपक गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता 23 निवासी कौडिया जिला उमरिया हाल कुदरी रोड शहडोल एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम उज्जवल द्विवेदी पिता धनीराम द्विवेदी निवासी ग्राम चंदिया जिला उमरिया हाल कुदरी रोड शहडोल का होना बताया। दोनों की तलाशी लेने पर 2 नग रेमडेसिविर इन्जेक्शन मिले। आरोपितों से रेमडेसिविर इन्जेक्शन के संबंध में दस्ताबेज मांगने पर कोई बैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
बताया गया है कि जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि सुषमा साहू मेडिकल कॉलेज स्टॉफ नर्स, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड 19 के मरीजों को आवंटित इंजेक्शन मरीजों को न लगाकर चोरी छिपे बिक्री हेतु अमित मिश्रा, अमित फार्मा के संचालक को देती थी। इस पर पुलिस ने अमित मिश्रा, सुषमा साहू, दीपक गुप्ता और उज्जवल द्विवेदी के खिलाफ धोखाधड़ी, मप्र ड्रग कंट्रोल, मप्र आयुर्वेदिक अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया और इनको गिरफ्तार किया गया।