शहडोल : बस पलटने से 2 मजदूरों की मौत, 30 से अधिक घायल
शहडोल। छत्तीसगढ़ से मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रही एक बस रीवा-शहडोल मार्ग पर टेटका मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दो;
शहडोल : बस पलटने से 2 मजदूरों की मौत, 30 से अधिक घायल
शहडोल। छत्तीसगढ़ से मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रही एक बस रीवा-शहडोल मार्ग पर टेटका मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दो मजदूरांे की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली है। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि मजदूरों को लेकर छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश जा रही बस अचानक मंगलवार की सुबह 5 बजे जयसिंहनगर थाना अंतर्गत शहडोल मार्ग पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायलों को शहडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सामान्य रूप से घायल लोगों का जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र में उपचार किया जा रहा है।
सतना : ट्रक-कार की टक्कर में एक मृत, तीन घायल
सतना। जिले के अमदरा थाना अंतर्गत घुनवारा के पास नेशनल हाइवे 7 में ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार में भिड़ंत हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं। घटना जानकारी मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहंुच गई जहां घायलों को मैहर अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया, वहीं मृतक का शव अस्पताल की मुर्चरी में रखवा दिया गया है।