SHAHDOL : सांझी रसोई में सबको मिलेगा भोजन, कोई भूखा नहीं सोएगा
शहडोल। कोरोना ने फिर गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की भांति शहडोल संभाग में कोरोना कफ्र्यू लागू है जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों एवं छोटे व्यवसाई ठेला, गुमटी वालों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा होने का अंदेशा है। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सांझी रसोई एक बार फिर लोगों को भोजन कराने में आगे आई है और गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। सांझी रसोई संगठन के सेवादारों ने ऐलान किया है कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा, सबके लिए सांझी रसोई में भोजन उपलब्ध है।
शहडोल। कोरोना ने फिर गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की भांति शहडोल संभाग में कोरोना कफ्र्यू लागू है जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों एवं छोटे व्यवसाई ठेला, गुमटी वालों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा होने का अंदेशा है। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सांझी रसोई एक बार फिर लोगों को भोजन कराने में आगे आई है और गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। सांझी रसोई संगठन के सेवादारों ने ऐलान किया है कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा, सबके लिए सांझी रसोई में भोजन उपलब्ध है।
सांझी रसोई का नाम लोगों की जुबान पर
आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना लाॅकडाउन में भी सांझी रसोई ने सभी जरूरत मंदों को भोजन कराया था। पिछले एक साल से लगातार सांझी रसोई यह पुण्य का कार्य कर रही है। सांझी रसोई का नाम आज सबकी जुबान पर है। यह रसोई जब से शुरू हुई है शहर के अंदर अपने सेवा भाव और मेहनत व लगन के बल पर इसने अपना काम लोगों के बीच करके दिखाया है। बेसहारा गरीबए भूखे लोगों की मदद करने में सांझी रसोई से अधिक सेवा करने वाला अब तक कोई दूसरा संगठन जिले में नहीं रहा है।
5 रुपये में भरपेट भोजन
जब से सांझी रसोई शुरू हुई है तब से लेकर अब तक एक लाख से अधिक जरूरतमंद लोग यहां से खाना खा चुके हैं। सांझी रसोई के संचालकों ने बताया कि सांझी रसोई में महज 5 रुपए में पेट भर भोजन मुहैया करवाया जाता है। यहाँ आने वाले लोगों ने कहा कि साझी रसोई हम लोगों के उस माँ की तरह है जो कैसे भी हालात हो अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं सोने देती है। सांझी रसोई में महज 5 रुपए में पेट भर भोजन मुहैया करवाया जाता है। और यह शहरवासियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
अस्पतालों में वितरित किया जा रहा भोजन
सांझी रसोई के प्रमुख सेवादार में से एक ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि एक भी आदमी भोजन के लिए परेशान न हो इसलिए हम जिला अस्पताल, श्रीराम हॉस्पिटल, देवांता हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज में जाकर भोजन प्रदान कर रहें है। जहां लोग बड़ी संख्या में आते है और भोजन लेकर जाते हैं। उल्लेखनीय है कि गरीब, बेघर बेसहारा व्यक्तियों के लिए खोली गई सांझी रसोई जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।