एमपी के शहडोल हाईवे में धू-धू कर जली कार, मरम्मत करा कर जा रहा था घर
MP Shahdol: हाईवे में जा रही कार में भड़की आग से कार जलकर हुई खाक.;
MP Shahdol News: सोमवार की शाम तकरीबन 4 बजे एक मारूती वैन कार में अचानक आग भड़क गई। जिससे कार धूं-धू कर जलने लगी। यह घटना शहडोल जिले के अमलई थाना अंतर्गत शहडोल-अनुपपुर हाईवे मार्ग की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में लगी आग के घटना की जानकारी लेकर जांच कर रही है।
चालक ने कूदकर बचाई जान
कार चला रहे किशन धनवार ने आग लगने पर कार से कूद कर जान बचाई है। उन्होने बताया कि मारूती वैन उन्होने सेकेंड हैंड खरीदी थी और कार की मरम्मत कराकर वह शहडोल से अपने गांव बिजूरी जा रहा था। जैसे ही हाईवे मार्ग श्रीवास्तव मोड़ के पास पहुचा तो कार में आग लग गई।
नही पहुंची फायर ब्रिग्रेड
कार में आग लगने की जानकी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिग्रेड के नहीं पहुचने के चलते कार पूरी तरह से जल गई, गनीमत रही की कार में किशन अकेला था और वह समय रहते कार से कूद गया। कार में अगर ज्यादा लोग होते तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है।