बुरी खबर: सोन नदी पुल पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें, पढ़िए पूरी खबर
शहडोल (विपिन तिवारी ) । इस बार समय से पहले बारिश हुई है। जिसके चलते दियापीपर के पास सोन नदी पर बने पुल में दरार आ गई है । यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नही दे रहा है। बरसात में यहां मुसीबत और बढ़ सकती है। इस पुल के ऊपर से जो सड़क बनी है उस सड़क में जगह जगह दरार आने से हालात और अधि
क खराब होने की आशंका बनी हुई है। कभी भी यहां पर हादसे को आमंत्रण मिल सकता है।यह है पुल के ऊपर की हालतः दियापीपर सोन नदी पुल के ऊपर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में आ गई है। इस सड़क का सुधार किया जाना बेहद जरूरी है वर्ना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
रैलिंग भी टूट चुकी है
सोन नदी पर बने पुल की रैलिंग भी टूट गई है जिसके चलते यहां की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। बारिश में यहां ज्यादा खतरा बढ़ जाता है। जिसके चलते इस ओर ध्यान देना बेहद जरूरी है। यहां पर से बड़े बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है। यदि सड़क बीच से दरकी तो फिर काम ही तमाम करेगी।
यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का गुजरना रहता है इसलिए इस समस्या को दूर किया जाना बेहद जरूरी ही नहीं आवश्यक भी है। रैलिंग को भी लगाया जाना जरूरी है। रैलिंग न होने से छोटे वाहन चालकों के गिरने की आशंका बनी रहती है। यह रास्ता रीवा की ओर जाता है यहां से दोपहिया वाहन और बड़े वाहन निकलते रहते हैं। इसलिए इस रास्ते की मरम्मत किया जाना अति आवश्यक हो गया है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि समय रहते किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।