SATNA : अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को सतना पुलिस ने पकड़ा,विंध्य सहित कई बड़े शहरों में वारदात को दे चुके हैं अंजाम

सतना। बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को सतना पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, 21 हजार रुपए नकद, दो मोटर साइकिल सहित एक कार जब्त किया है। गैंग के सदस्यों द्वारा सतना सहित पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, ग्वालियर, झांसी एवं इलाहाबाद में वारदात को अंजाम देना कबूला गया है।

Update: 2021-06-18 10:37 GMT

सतना। बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को सतना पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, 21 हजार रुपए नकद, दो मोटर साइकिल सहित एक कार जब्त किया है। गैंग के सदस्यों द्वारा सतना सहित पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, ग्वालियर, झांसी एवं इलाहाबाद में वारदात को अंजाम देना कबूला गया है।

बताया गया है कि  इस गैंग ने जिले के थाना कोटर क्षेत्र में एटीएम बदलकर वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरोपितों की पतासाजी के लिए एक टीम गठित की। मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की मदद से उत्तरी पतेरी मे नाकाबंदी कर दो मोटरसाइकिल व कार में सवार कुल पांच आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया।

भीड़भाड़ वाले एटीएम होते थे निशाने में

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा भीड़भाड़ वाले एवं एकांत क्षेत्र के एटीएम निशाने पर होते थे। एटीएम चिन्हित कर एक सदस्य एटीएम के बगल में खड़ा होकर गोपनीय पिन को देखता था व अन्य आरोपी एटीएम के गेट के बाहर खड़ा रहता था इसी दौरान एक और आरोपी जो लाइन में लगा होता था आगे वाले लगे शख्स को यह कहकर भ्रमित कर देता था कि आपका कार्ड मशीन में एक्सेप्ट नहीं कर रहा है और पूर्व से अपने हाथ में रखे एटीएम कार्ड को उसे दे देता था फिर तुरंत किसी अन्य एटीएम मशीन में जाकर उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे। कैश निकालने की लिमिट समाप्त हो जाने पर उसी कार्ड से दुकान एवं शॉपिंग मॉल से शॉपिंग कर लेते थे।

रीवा सहित कई अन्य जिलों में वारदात स्वीकारी

गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कई जिलों सहित रीवा में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कई घटनाएं करना बताया। रीवा शहर के अतिरिक्त सतना, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, अमरपाटन, बिरसिंहपुर, जैतवारा, कटनी, पन्ना, शहडोल आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर घटनाएं करना स्वीकार किया। आरोपितों द्वारा चार पहिया वाहन किराए पर लिया जाता था। जिनका प्रयोग कर रास्ते में जितने भी एटीएम पड़ते थे उनमें वारदातों को अंजाम देते थे। शाम होने पर यह होटलों में ठहर जाते थे। इन लोगों द्वारा एटीएम मशीन पर खड़े वृद्धि एवं ऐसे व्यक्ति जिन्हें एटीएम का प्रयोग ठीक से नहीं आता है उन्हें बातों में फंसा कर उनका एटीएम पिन देख लेते थे तथा कार्ड को बड़ी चालाकी से बदल दिया करते थे। आरोपितों ने अब तक 500 से अधिक वारदातों को करना स्वीकार किया है।

जो आये पुलिस गिरफ्त में

ठगी करने वाले जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें सोनू उर्फ राजीव लोचन पाण्डेय पिता विकरण पाण्डेय 25 वर्ष निवासी ग्राम बौलिहा पोस्ट करसरा थाना सिंहपुर सतना। पंकज कुशवाहा पिता श्रीनिवास कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी मझगवां थाना जसो जिला सतनाए रुद्र उर्फ उद्रेश उपाध्याय पिता सुरेश उपाध्याय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डमरुआ थाना सिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, शिवाकांत उर्फ शिब्बू पाण्डेय पिता शंकर प्रसाद पाण्डेय उम्र 26 निवासी ग्राम बॉलिहा थाना सिंहपुर सतना और सूरज चौधरी बाबूलाल चौधरी उम्र 21 निवासी सुजावल खुर्द थाना सभापुर जिला सतना शामिल हैं।

Tags:    

Similar News