सतना के सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने 36 घंटे में कर दिया पर्दाफास, करोड़ो की हुई थी लूट : SATNA NEWS

सतना। जिले में अब तक की हुई सबसे बड़ी सनसनीखेज लूट का पर्दाफास पुलिस ने कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में लगातार चले आपरेशन के बाद 36 घंटे में पुलिस सफलता हासिल कर ली और लूट के चार आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई राशि 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार 500 रूपये नगद तथा तीन किलो सोना एवं 3 बाइक के साथ ही लूट की रकम से खरीदी गई 2 बाइक एवं घटना में उपयोग किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।

Update: 2021-03-26 19:34 GMT

सतना। जिले में अब तक की हुई सबसे बड़ी सनसनीखेज लूट का पर्दाफास पुलिस ने कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में लगातार चले आपरेशन के बाद 36 घंटे में पुलिस सफलता हासिल कर ली और लूट के चार आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई राशि 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार 500 रूपये नगद तथा तीन किलो सोना एवं 3 बाइक के साथ ही लूट की रकम से खरीदी गई 2 बाइक एवं घटना में उपयोग किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।

फार्म हाउस का कर्मचारी निकला सरगना

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फार्म हाउस का कर्मचारी ही इस सनसनीखेज लूट का मुख्य सरगना है। पुलिस ने लूदा वसदेवा पिता अयोध्या वसदेवा 40 वर्ष निवासी ग्राम दरबार थाना इंदवार जिला उमरिया, अजय दाहिया पिता उत्तमलाल दाहिया 27 वर्ष निवासी दरबार थाना इंदवार जिला उमरिया, सुरेश उर्फ राजा दाहिया पिता मथुरा प्रसाद दाहिया 39 वर्ष निवासी ग्राम इटौरा थाना बरही जिला कटनी एवं सुरेश केवट तनय लक्ष्मण प्रसाद केवट 35 वर्ष निवासी ग्राम गुड़हर पोस्ट इटौरा जिला कटनी को गिरफ्तार किया है। 

सनसनीखेज लूट का ऐसा है मामला

पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज उमेश जोगा ने किये गये खुलासे में बताया है कि फरियादी श्रवण कुमार पाठक ने नवंबर 2020 में अपने पुत्र संजीव कुमार के साथ अपने घर सतना से उक्त करोड़ो रूपये एवं आभूषण लेकर फार्म हाउस के घर में रखे थें। इस कार्य में उनके कर्मचारी सुरेश केवट शिवपुरवा ने मदद की थी। सुरेश केवट परिवार सहित शिवपुरवा में ही फरियादी के खेत में रहता था। इसके पास ही आरोपी राजू उर्फ सुरेश दाहिया का आना जाना था और दोनों की नजर में उक्त सम्पत्ति तभी से थी। इसके बाद सुरेश केवट में 19.03.21 को श्रवण के यहां से काम छोड़ दिया और अपने परिवार को लेकर फार्म हाउस से चला गया। तदुपरांत योजनाबद्ध तरीके से आरोपीगणों के साथ घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि आरोपी गण तीन मोटर साइकिल में सवार होकर रात्रि में बाबूपुर में इकट्ठा हुए। जहां रात्रि में घटना स्थल पहुंचकर चैकीदार बसंत लाल कोल पर लाठियों से हमला कर दिये। फिर आलमारी तोड़कर उसमें रखे हुये रूपये और आभूषण लूट को अंजाम दिया था।  

लूट का पर्दाफास करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका

इस लूटकांड की घटना का पर्दाफास करने में जिन पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनमें विजय प्रताप सिंह नगर पुलिस अधीक्षक सतना, डीपी सिंह चैहान थाना प्रभारी कोलगवां, हिमाली सोनी एसडीओपी मैहर,  दिनेश बघेल चैकी प्रभारी बाबूपुर, शैलेंद्र पटेल थाना प्रभारी कोटर, भूपेंद्रमणि थाना प्रभारी बदेरा, एनपी मिश्रा थाना प्रभारी जैतवारा, अजीत सिंह प्रभारी साइबर सेल, शशिकांत पयासी, बृजेश सिंह, दिलीप द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, संजय यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। 

ऐसा है घटनाक्रम

कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर चैकी अंतर्गत पूर्व मंत्री के भाई के फार्म में साढ़े चार करोड़ रुपये के लूट की घटना 23 मार्च की हुई थी। इस घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार को रीवा रंेज के आईजी उमेश जोगा ने बताया कि फरियादी श्रवण कुमार पाठक पिता स्व. मूलचंद्र पाठक निवासी चाणक्यपुरी कालोनी सतना द्वारा 24 मार्च को पुलिस चैकी बाबूपुर पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम शिवपुरवा के मगरेह स्थित घर में आलमारी में रखे 3 करोड़ रुपये नकद एवं तीन किलोग्राम सोना (3 सिल्ली) रात्रि करीब 2 बजे चार अज्ञात बदमाशों द्वारा चैकीदार से मारपीट करते हुए लूट ले गये हैं। घटना से चैकी प्रभारी द्वारा कोलगवां थाना को अवगत कराया गया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एसके जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजय प्रताप सिंह नगर पुलिस अधीक्षक एवं निरीक्षक डीपी सिंह थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। घटना स्थल में डाग स्क्वाड, एफएसएल टीम द्वारा फिंगर प्रिंट लिया गया। फरियादी द्वारा लिखिल रूप से भी लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद रीवा रेंज के आईजी एवं डीआईजी के द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण गया एवं बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। इतने बड़े 4.5 करोड़ नकदी एवं सोना लूट की सनसनीखेज घटना की पुलिस द्वारा लगातार पड़ताल जारी रही। जहां 36 घंटे के अंतराल में ही लूट के चारों आरोपियों को नकदी एवं माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक अन्य आरोपी तलाश में पुलिस जुटी है। 

Tags:    

Similar News