दो बसों के बीच हुई टक्कर में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, कई गंभीर : SATNA NEWS

सतना। रीवा-सतना मार्ग पर माधवगढ़ के पास दो बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वहीं एक ट्रैक्टर भी जो सतना से रीवा की ओर आ रहा था पीछे से टकरा गया। इस घटना में 25 से अधिक लोग घायल हो गये। जिनमें कई यात्री गंभीर बताए गए हैं। जिन्हें सतना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एक बस का ड्राइवर फरार है जबकि एक बस का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है।

Update: 2021-03-25 08:09 GMT

सतना। रीवा-सतना मार्ग पर माधवगढ़ के पास दो बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वहीं एक ट्रैक्टर भी जो सतना से रीवा की ओर आ रहा था पीछे से टकरा गया। इस घटना में 25 से अधिक लोग घायल हो गये। जिनमें  कई यात्री गंभीर बताए गए हैं। जिन्हें सतना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एक बस का ड्राइवर फरार है जबकि एक बस का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार शाम को एक बस रीवा से ग्वालियर जा रही थी जबकि दूसरी बस सतना से रीवा जा रही थी उसके ठीक पीछे ट्रैक्टर ट्राली भी चल रही थी जिसमें मैहर से दर्शन कर रीवा की ओर जा रहे लोग बैठे थे। जैसे ही माधवगढ़ के पास दोनों बस टकराई पीछे से ट्रैक्टर ट्राली भी टकरा गई इसमें सवार एक युवती को गंभीर रूप से चोट आई जबकि बस में सवार अधिक यात्रियों को चोट पहुंची है। जैसे ही हादसा हुआ मौके पर चीख पुकार मच गई। तुरंत ढाबे में बैठे लोग और कर्मचारियों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला और एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया।

ओवरटेक घटना की बनी वजह

बताया गया है कि ग्वालियर जा रही बस के ओवरटेक करने के दौरान सामने से बस आ जाना बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्वालियर जा रही बस चालक को ढूंडने का प्रयास किया जा रहा है। वही जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत भटनवारा के पास भी बुधवार दोपहर एक पस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर उचेहरा, अमरपाटन और सिटी कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को बस से निकाला गया। गनीमत रही कि लोगों को मामूली चोट ही आई।

Tags:    

Similar News