गोवंशों से भरा कंटेनर बजरंग दल ने पकड़ा, लगाए आरोप : SATNA NEWS

सतना। पूरे विंध्य में गो तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। इसे लेकर विहिप व बजरंग दल के अलावा आमजनों द्वारा लगातार आवाज उठाई जाती रही लेकिन पुलिस की मिलीभगत के कारण यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को इस मार्ग से गो तस्करी का आरोप लगाते हुए बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने खेरवासनी टोल प्लाजा में एक कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया। जिसके बाद मौके में अमदरा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंचा और ट्रक जब्त किया। कंटेनर ट्रक में गोवंश भरे हुए थे।

Update: 2021-03-25 08:35 GMT

सतना। पूरे विंध्य में गो तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। इसे लेकर विहिप व बजरंग दल के अलावा आमजनों द्वारा लगातार आवाज उठाई जाती रही लेकिन पुलिस की मिलीभगत के कारण यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को इस मार्ग से गो तस्करी का आरोप लगाते हुए बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने खेरवासनी टोल प्लाजा में एक कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया। जिसके बाद मौके में अमदरा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंचा और ट्रक जब्त किया। कंटेनर ट्रक में गोवंश भरे हुए थे।

82 नग गोवंश मिले

ग्रामीणों द्वारा जब टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर ट्रक खुलवाया गया तो कंटेनर ट्रक का ड्राइवर गाड़ी से उतरकर भाग गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। मौके पर देखा गया कि कंटेनर के अंदर 82 नग गोवंश बंद थे। ट्रक को अमदरा थाना लाया गया, उसे खोलकर देखा गया तो 80 जीवित पशु मिले और 2 पशु मृत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक मालिक व ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।

कई बार सौंपा गया ज्ञापन

आपको बता दें कि अभी हाल ही में विहिप ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर गो तस्करी में रोक लगाने की मांग की गई थी। इससे पूर्व भी कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है। पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण ही गौ तस्करी में रोक नहीं लग पा रही है। आये दिन गौवंशों से भरे वाहन विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़े जा रहे हैं लेकिन पुलिस को कुछ नहीं दिख रहा। वहीं टोल प्रबंधन पर भी गौ तस्करी में मिलीभगत का आरोप लगाया गया है।

Tags:    

Similar News