सागर, रीवा, जबलपुर संभाग में बारिश का यलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना
MP Weather News, madhya pradesh mausam samachar: मध्य प्रदेश के कई जिलों में 13 फरवरी को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.;
MP Weather Update
MP Weather News, MP Mausam samachar: मध्य प्रदेश के कई जिलों में 13 फरवरी को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों में बारिश होने की संभावना है. MP के कई इलाको में तेज आंधी और गरज-चमक भी लोगों को परेशान कर सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में बारिश हुई. जबलपुर, सिवनी और मंडला में ओले भी गिरे, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही सिवनी, जबलपुर, मंडला, शहडोल और अनूपपुर में ओले गिरने की संभावना है. आज भी प्रदेश में तेज हवाओं का असर रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. 13 फरवरी को जबलपुर और शहडोल जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.