रीवा में अभिभावकों को राहत: 4-5 अप्रैल को मानस भवन में लगेगा पुस्तक एवं गणवेश मेला, रियायती दर पर मिलेंगी सभी स्कूलों की सामग्री

रीवा जिले में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही अभिभावकों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन 4 और 5 अप्रैल को मानस भवन में पुस्तक एवं गणवेश मेले का आयोजन कर रहा है। इस मेले में सभी स्कूलों की किताबें, स्टेशनरी और यूनिफार्म निर्धारित एवं रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।;

facebook
Update: 2025-04-02 12:22 GMT
रीवा में अभिभावकों को राहत: 4-5 अप्रैल को मानस भवन में लगेगा पुस्तक एवं गणवेश मेला, रियायती दर पर मिलेंगी सभी स्कूलों की सामग्री
  • whatsapp icon

नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है और इसके साथ ही अभिभावकों के लिए स्कूल की किताबें, कॉपियां और यूनिफार्म (गणवेश) खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अक्सर यह देखा जाता है कि निजी स्कूल विशेष दुकानों से महंगी दरों पर सामग्री खरीदने का दबाव बनाते हैं। इसी समस्या के समाधान और अभिभावकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से रीवा जिला प्रशासन एक सराहनीय पहल कर रहा है। जिले में संचालित सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को निर्धारित और उचित मूल्य पर पाठ्य-सामग्री व गणवेश उपलब्ध कराने के लिए एक वृहद पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मानस भवन में दो दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेला

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि यह विशेष पुस्तक एवं गणवेश मेला आगामी 4 और 5 अप्रैल (शुक्रवार और शनिवार) को शहर के मानस भवन में आयोजित किया जाएगा। मेला स्थल पर सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक अभिभावक और छात्र-छात्राएं खरीदारी कर सकेंगे। इस मेले का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अभिभावकों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सामग्री उचित और रियायती दरों पर मिल सके।

पंजीकृत विक्रेता ही लगाएंगे स्टॉल, मिलेंगी सभी स्कूलों की सामग्री

डीईओ श्री गुप्ता ने स्पष्ट किया कि इस मेले में जिले के सभी पुस्तक विक्रेता, स्टेशनरी विक्रेता और गणवेश (यूनिफार्म) विक्रेता भाग ले सकेंगे। हालांकि, मेले में दुकान लगाने के लिए सभी विक्रेताओं को पहले अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन के उपरांत उन्हें स्टॉल संख्या आवंटित की जाएगी। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि इन पंजीकृत दुकानों से विद्यार्थियों को निर्धारित दरों पर ही किताबें, स्टेशनरी और स्कूल यूनिफार्म मिलें। मेले में जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी एवं शासकीय स्कूलों की पाठ्य-पुस्तकें और गणवेश उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आज (बुधवार, 2 अप्रैल) संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला स्थल पर विक्रेताओं के लिए व्यवस्थित स्टॉल लगाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले के सभी संबंधित दुकानदार मेले में शामिल हों। कलेक्टर ने प्रत्येक दुकानदार का पंजीयन कर स्टॉल आवंटन करने तथा मेले में आने वाले खरीदारों और विक्रेताओं के लिए पानी, छाया और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), जिला पंचायत को मेला स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि इस मेले से अभिभावकों को निश्चित रूप से आर्थिक राहत मिलेगी।

Tags:    

Similar News