रीवा में पुल के नीचे गिरा अनियंत्रित ऑटो, चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

MP Rewa News: सुबह जब ग्रामीणों को घटना का पता चला तो उन्होने चक्काजाम लगा दिया।

Update: 2022-09-01 10:08 GMT

MP Rewa News: रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत कल्याणपुर नदी में बीती रात अनियंत्रित हुआ ऑटो पुल के नीचे नदी में डूब गया। इस हादसे के चलते ऑटो सवार चालक की मौत (Auto Driver Death) हो गई। सुबह जब ग्रामीणों को घटना का पता चला तो उन्होने चक्काजाम की लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस की समझाइस के बाद मामला शांत हो गया। मृतक चालक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि कल्याणपुर निवासी रामबदन आदिवासी ऑटो चालक का कार्य करता था। बीती रात वह ऑटो से अपने घर जा रहा था। कल्याणपुर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया को पार करते हुए चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुआ ऑटो चालक समेत पुल में समा गया।

सुबह चला घटना का पता

बताया गया है कि सुबह जब ग्रामीणों ने पुल के नीचे नदी में ऑटो को पलटे हुए देखा तो वह नीचे गए। जहां ग्रामीणों को चालक की लाश दिखाई दी। ग्रामीणों द्वारा तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा पंचनमा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया गया। मृतक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

चक्काजाम, आवागमन रहा ठप्प

दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम लगा दिया। जिसके कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। ग्रामीणों ने अपनी जिन मांगो को लेकर चक्काजाम किया है उसमें क्षतिग्रस्त पुलिया सुधारने और मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा राशि देने की मांग शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में वाहन चालक अपनी जान हथेली में लेकर निकलते हैं। सामने से अगर दूसरा वाहन आ जाए तो रुकना पड़ता है। इसी कारण से यहां आए दिन हादसे होते ही रहते हैं। ग्रामीणों की मांग पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News