रीवा में दो लापरवाह शिक्षक निलंबित: निर्वाचन ट्रेनिंग के दौरान एक नशे में था तो दूसरा अनुपस्थित, दोनों को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश कलेक्टर ने दिए
रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने दो शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.
रीवा में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दलों के सदस्यों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के दो शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
निर्वाचन के प्रशिक्षण में बिना कारण अनुपस्थित रहा शिक्षक
निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने राकेश आदिवासी माध्यमिक शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुसरूम विकासखण्ड त्योंथर को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रीवा रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। शिक्षक को द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण में शामिल होने तथा मूल्यांकन सत्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे तथा इसका पालन न करने एवं बिना सूचना के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गयी है यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गयी है।
प्रशिक्षण के दौरान नशे में पाया गया शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित
इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल बुदामा में पदस्थ उ.मा. शिक्षक बालकृष्ण मिश्रा को प्रशिक्षण के दौरान नशे की हालत में पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।