रीवा में हाइवे में 407 वाहन में लूट, आरोपी के पास से पुलिस ने जब्त किया कट्टा-कारतूस

MP Rewa News: नेशनल हाइवे में वाहन में तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2022-09-04 09:47 GMT

MP Rewa News: मनगवां नेशनल हाइवे में 407 वाहन में तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने कट्टा-कारतूस और 1 हजार रूपए जब्त किया है। आरोपी युवक अखिल उर्फ अखिलेश मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा 19 वर्ष निवासी समान रीवा को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में में आईपीसी की धारा 394, 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि राघवेन्द्र गुप्ता पुत्र केदारनाथ गुप्ता 24 वर्ष निवासी आंबी नईगढ़ी अपने 407 वाहन में किराने का सामान लोड कर सतना से देवतालाब जा रहा था। मनगवां नेशनल हाइवे जिउला मोड़ के समीप पहुंचते ही बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने वाहन को रोक लिया। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने फरियादी राघवेन्द्र और साथ रहे संजय की जम कर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी वाहन में लोड किराना सामान और 3 हजार रूपए लूट कर भाग गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

ये है आरोपी

लूट में शामिल आरोपी अखिल उर्फ अखिलेश मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा को जहां पुलिस ने बीते दिवस गिरफ्तार किया है वहीं इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पूर्व में ही पकड़ लिया था। गौरतलब है कि आरोपी अखिल के खिलाफ सिटी कोतवाली रीवा में मारपीट एवं चोरी के तीन प्रकरण पूर्व से ही पंजीबद्ध है।

वर्जन

हाइवे में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी जब्त किया है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। लूट में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में ही पकड़ लिया था।

आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Tags:    

Similar News