रीवा के शिशिर द्विवेदी ने जीता मध्यप्रदेश स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
रीवा के शिशिर द्विवेदी ने भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता। उन्होंने गत विजेता ऋषभ राठौर को हराया।;
Shishir Dwivedi Badminton, Madhya Pradesh State Senior Ranking Badminton Tournament, Rewa Badminton Player, Rishabh Rathore, Bhopal Badminton: रीवा के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी शिशिर द्विवेदी ने भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। भोपाल की ओर से खेलते हुए शिशिर ने फ़ाइनल मैच में गत विजेता ऋषभ राठौर को 21-15, 21-7 से हराया।
टूर्नामेंट का आयोजन:
यह टूर्नामेंट मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन और चोइथराम बैडमिंटन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें राज्य भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण:
पुरस्कार वितरण समारोह में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डीजीएम सतीशचंद्र गुप्ता, मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चौगुले, एमपीबीए के सलाहकार जयसिंह, कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, आयोजन सचिव अमित कुलकर्णी, आईडीबीए के उपाध्यक्ष मल्हारी काले, चोइथराम के स्पोर्ट्स फैसिलिटी मैनेजर प्रवीण लिखार, चीफ रेफरी स्नेहा धनोतकर, मैच कंट्रोलर शिशिर खरे और राष्ट्रीय खिलाड़ी अंबरीश नाडकर मौजूद थे।
शिशिर की उपलब्धि:
शिशिर द्विवेदी की यह जीत रीवा के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह खिताब हासिल किया है। यह जीत उन्हें आगे बढ़ने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करेगी।