रीवा: ट्रैफिक पुलिस ने 4 वाहनों पर किया 20000 रूपए का जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए 20000 का जुर्माना किया है।;
रीवा। शहर के अंदर से भारी वाहन टोल टैक्स बचाने अधिक संख्या में गुजर रहे है। यातायात पुलिस द्वारा बीती रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस लाइन चौराहा के पास रात्रि 10 से 11 बजे के बीच चेकिंग लगाई गई। इस दौरान नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग लगाई गई जिसमें चार वाहन 10 बजे से 11 के बीच में- प्रवेश करते पाए गए।
इन पर चालानी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 20000 का जुर्माना किया है। इसके साथ ही शेष वाहनों को हिदायत दी गई है कि जिन्हें शहर में समान डंप नहीं करना है वह बाईपास का उपयोग करके अपने गंतव्य की और जाएं अनावश्यक शहर में प्रवेश न करें। विदित हो कि प्रायः देखने में आया है कि टोल बचाने के लिए हैवी वाहन चालक शहर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है।
यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि जिन वाहन चालकों का शहर में माल उतरता है वो रात्रि 11 से सुबह 6 के बीच में प्रवेश कर सकेंगे तथा जिन्हें शहर से बाहर माल लेकर जाना होता है उनके लिए 24 घंटे नो एंट्री घोषित की गई है, इसके बावजूद कई बार हैवी वाहन टोल टैक्स बचाने शहर के बीच से ही निकलते है.